बैंकिंग समीक्षा एवं समन्वय समिति की बैठक आयोजित

बैठक को सम्बोधित करते जिला कलेक्टर।

सवाई माधोपुर। जिला स्तरीय बैंकिंग समीक्षा एवं समन्वय समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी. सिंह की अध्यक्षता में हुई। कलेक्टर डॉ. सिंह ने बैंकिंग अधिकारियों से कहा कि लोगों को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए बैंक कर्मी समर्पित भाव से समन्वय के साथ कार्य करें।
उन्होंने वार्षिक साख योजना की समीक्षा की, जिसमें दिसंबर 2019 तक 77.28 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की गई। वही राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के लक्ष्यों की प्राप्ति के संबंध में बैंकवार समीक्षा की। इसी प्रकार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, एससी/एसटी निगम की योजनाएं, शहरी आजीविका मिशन, किसान क्रेडिट कार्ड, स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड, लघु उद्यमी कार्ड आदि योजनाओं की समीक्षा कर प्रगति जानी। बैठक में बैंक रहित गांवों में बैंकिंग सुविधा, प्रधानमंत्री मृद्रा योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में एलडीएम सीएम बैरवा ने सभी बैंकिंग अधिकारियों से बैंकिंग योजनाओं के संबंध में समन्वय के साथ कार्य करने की बात कही। इस मौके पर पीएम किसान लाभार्थियों को अधिक से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने तथा सरकारी योजनाओं से जुडे आवेदनांे को प्राथमिकता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर 2020-21 के वार्षिक साख योजना का 2360 करोड का प्लान भी अनुमोदित किया गया। बैठक में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।