राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक ही परिवार के 5 लोगों के शव मिले हैं। कुशलगढ़ के डूंगलापानी गांव से ये घटना सामने आई है। बाबूलाल का शव एक पेड़ से लटका हुआ मिला है। लोगों ने घर पर जाकर देखा तो बाबू के चार बेटों के शव पड़े थे। बाबू लाल के चार बेटों राकेश (8), मांगीलाल (6), विक्रम (4) और गणेश (2) के शवों को देखकर हर कोई हैरान रह गया।
शुरुआती जांच के आधार पर आशंका जताई जा रही है कि बाबूलाल ने बच्चों की हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगा ली। घटना की सूचना पर पुलिस और एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि बच्चों की हत्या तार जैसी चीज से गला घोंटकर की गई है। घटनास्थल से सुसाइड नोट नहीं मिला है। बाबू की पत्नी अभी गुजरात में मजदूरी का काम करती है। पुलिस ने उसे जांच के सिलसिले में गांव बुलाया है। उससे पूछताछ के बाद पुलिस को कोई अहम सुराग मिल सकता है। सरपंच का कहना है कि बाबू के परिवार की किसी से दुश्मनी नहीं थी, न ही कोई विवाद था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बाबू शराब पीता था। इस वजह से उसका परिवार अब पूरी तरह से टूट गया है। पति और पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था। कुछ दिन पहले उसने पत्नी को घर से निकाल दिाट था। इसके बाद वो कुछ दिन मायके रही और फिर मजदूरी करने गुजरात चली गई।
खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US