बंथली व बाछेडा पीडि़ताओं को मिले न्याय

सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष बिरला के समक्ष रखा अपना पक्ष
सवाईमाधोपुर।
सांसद जौनापुरिया ने लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष बंथली व बाछेडा पीडि़ताओं को 50 लाख रुपए, सरकारी नौकरी दिलवाने और अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाई करवाने की मांग की।
सांसद जौनापुरिया ने आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके दिल्ली स्थित निवास पर मुलाकात कर, टोंक जिले के मालपुरा उपखण्ड क्षेत्र तथा पचेवर थाना क्षेत्र के गांव बाछेडा में 5 मई, 2020 को नाबालिक बालिका के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और दूनी क्षेत्र के ग्राम बंथली में भी 24 अप्रेल, 2020 को एक नाबालिक दलित बालिका के बलात्कार उपरान्त हत्या के प्रकरण को रखा। इन दोनों प्रकरणों में न्यायोचित कार्यवाही करवाने, दोषियों को कठोर से कठोर सजा दिलवाने और थानागाजी में सामूहिक बलात्कार प्रकरण में हुए न्याय की भांति पीडि़त परिवारों को सरकार से 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलवाने की मांग की। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने सांसद जौनापुरिया को जल्द से जल्द इन मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया।