केन्द्र के कृषि कानूनों के विरोध में 27 को भारत बंद का आह्वान, किसानों को बाटे पीले चावल

गंगापुरसिटी। केन्द्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध को लेकर 27 सितम्बर को जिला मुख्यालय पर भारत बंद का आह्वान किया गया है। किसान नेता व राजस्थान खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश सह संयोजक कांजी मीना ने बताया कि कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन के समर्थन में सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर 27 सितंबर को किसान संगठनों द्वारा भारत बन्द को सफल बनाने के लिए गंगापुरसिटी उपखण्ड के गांवों में पीले चावल बांट कर आमंत्रित किया गया। उन्होंने बताया कि तीन कृषि कानून बिल वापिस लेने, फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी करने, बिजली कानून की वापसी, महंगाई, भ्रष्टाचार व निजीकरण पर रोक लगाने, बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने आदि मांगो को लेकर किसान 16 माह से आंदोलनरत है, लेकिन केंद्र सरकार कोई सुनवाई नही कर रही है। इसलिए आंदोलन को गति व समर्थन देने के लिए 27 सितंबर को भारत बन्द का आह्वान किया गया है । इसके तहत 27 सितंबर को जिला मुख्यालय पर भारत बन्द का आह्वान किया है । गुरुवार को गंगापुरसिटी उपखण्ड के दर्जनभर गांवो में किसानों को पम्पलेट बांटे गए।