
भाविप शाखा सुभाष का दायित्व ग्रहण समारोह सम्पन्न
गंगापुर सिटी। संपूर्ण राष्ट्र में राष्ट्रवाद सेवाभाव की भावना के साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़े संगठन भारत विकास परिषद पूर्व प्रांत राजस्थान गंगापुर सिटी की शाखा सुभाष के नवनियुक्त पदाधिकारी का दायित्व ग्रहण समारोह रूकमणि पैलेस में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ युगपुरुष स्वामी विवेकानंद भारत माता के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सीपीगुप्ता रहे। जबकि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत विकास परिषद पूर्व प्रांत राजस्थान प्रांतीय अध्यक्ष एडवोकेट हर्षवर्धन शर्मा, भारत विकास परिषद प्रांतीय संगठन मंत्री आदित्य भारद्वाज, शाखा के सचिव कृष्ण कुमार मंगल, कोषाध्यक्ष दिनेश मालधनी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद् शाखा सुभाष के अध्यक्ष मदन मोहन गौतम द्वारा की गई।

मीडिया प्रमुख धनेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान शाखा से जुड़े नवीन सदस्यों एवं नवनियुक्त पदाधिकारियों को शाखा के अध्यक्ष गौतम, मुख्य अतिथि डॉ. सीपी गुप्ता द्वारा अपने पद के अनुरूप भारत विकास परिषद् के पदाधिकारी के रूप में मन में सेवाभाव, समर्पण और संस्कारों के वाहक के रूप में भूमिका निभाते हुए समाज में सामाजिक सरोकारों से जुडक़र अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ.सीपी गुप्ता ने कहा कि संस्कार, समर्पण, सेवाभाव, समाजसेवा एवं सामाजिक सरोकारों को बढ़ावा देने वाला संगठन भारत विकास परिषद है, जो समाज में राष्ट्रवाद, सनातन संस्कृति के उपासक के रूप में जिम्मेदारियों को निभाता है।

मंच संचालन सदस्य राजेन्द्र कुसुम ने किया। कार्यक्रम के दौरान परिषद् के समस्त कार्यों को संपन्न कराने हेतु परिषद् की नीति के अनुसार एक लाख रुपए की सहयोग राशि परिषद कोष में प्रदान करने के उपलक्ष्य में विकास रत्न के रूप में सचिव कृष्ण कुमार मंगल, प्रांतीय संगठन मंत्री आदित्य भारद्वाज और विकास मित्र के रूप में महिला सदस्य रश्मि भारद्वाज को मंच पर उपस्थित अतिथियों द्वारा दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रांतीय पदाधिकारियों में सुरेंद्र मित्तल, धर्मेन्द्र मित्तल, लक्ष्मीनारायण गोयल, दीवान खंडूजा, सुनील कुमार शर्मा, तुलसीराम सहित भूदेव प्रसाद शर्मा, निखिल शर्मा, डॉ. हेमेंद्र तिवाड़ी, राजीव नरूका सहित शपथ एवं संकल्प लेने वाले सदस्यों में नवनियुक्त पदाधिकारी में अमित जैन, रोहित गुप्ता, प्रमेंद्र कुमार गंगवानी, विजय कुमार मिश्रा, हरिशंकर शर्मा, प्रदीप कुमार गुप्ता, विपिन कुमार गोयल, भूवन भास्कर अग्रवाल, अवधेश बिहारी शर्मा, रामसिंह राजपूत, नीतू सिंह धावाई उपस्थित रहे।
