
खण्डेलवाल वैश्य समाज समिति चुनाव
गंगापुर सिटी। खण्डेलवाल वैश्य समाज समिति के अध्यक्ष पद हेतु अनिल खण्डेलवाल निर्विरोध निर्वाचित हुए। वहीं उपाध्यक्ष पद पर दामोदर मेठी, मंत्री विनोद टोड़वाल, सहमंत्री पंकज खूंटेटा, कोषाध्यक्ष दीनदयाल (पप्पी) डंगायच को भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। 30 मार्च को व्यवस्थापक पद के लिए चुनाव होंगे। व्यवस्थापक पद हेतु मनोज सामरिया व सतीश बढ़ाया चुनाव मैदान में डटे हुए हैं.
चुनाव अधिकारी संतोष झंगिनिया ने बताया कि प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चुनाव होंगे। सह चुनाव अधिकारी अरविन्द डाँस ने बताया कि चुनाव के बाद 4 बजे से मतगणना होगी।