भाजपा: कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को करें लाभान्वित

-ई-वर्चुअल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
गंगापुरसिटी।
भाजपा जिला इकाई सवाई माधोपुर की ओर से शनिवार को वेब्स क्लाउड मीटिंग एप का प्रयोग करते हुए ई-प्रशिक्षण वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान ‘गरीब कल्याण हेतु प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाएं स्थानीय परिपेक्ष्य में’ विषय पर प्रथम सत्र में पार्टी जिलाध्यक्ष डॉ. भरतलाल मथुरिया ने विषय के बारे में जानकारी दी। अगले सत्र में ई-प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रथम कार्यकाल 2014 से लेकर वर्तमान द्वितीय कार्यकाल के दौरान समय-समय पर गरीब कल्याण की उज्जवला, जनधन, सौभाग्य योजना, एलईडी वितरण, कृषि बिल, प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी प्रदान कर लोगों को लाभान्वित कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्रीय मोदी सरकार की तुलना में कांग्रेस पार्टी की सरकारों ने गरीब कल्याण के नाम पर गरीबों का केवल शोषण करने का कार्य किया है, जबकि मोदी सरकार द्वारा कोरोना काल के दौरान भी गरीब कल्याण के लिए आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत 20 लाख करोड़ रुपए की राशि का पैकेज देकर देश को गौरवान्वित करने का काम किया है। भाजपा शहर मंडल प्रवक्ता धनेश शर्मा ने बताया कि ई-प्रशिक्षण कार्यक्रम संगठन के राष्ट्रीय स्तर, प्रदेश स्तर, जिला स्तर, बूथ स्तर तक विभिन्न सत्रों के रूप में मुख्य वक्ताओं के मार्गदर्शन के रूप मे चलेंगे। इसका उद्देश्य पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में संगठन के प्रति जागरूकता व सरकार द्वारा समय-समय पर जारी जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के सम्बन्ध में मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। साथ ही भाजपा अनुसूचित जाति के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल पर असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए हमले की घोर निंदा करते हुए हमले के दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई। ई-प्रशिक्षण वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान ओम डगोंरिया, डॉ. मधुमुकुल, डॉ. विमला शर्मा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष हरिओम पटेल, ओबीसी जिलाध्यक्ष प्रीतम चौधरी, रामचरण बोहरा, अनिल शर्मा, बुद्धि पंडित सहित गंगापुरसिटी शहर मण्डल अध्यक्ष गिरधारी सोनी, शहर प्रवक्ता धनेश शर्मा, पार्षद अतुल शर्मा आदि ऑनलाइन उपस्थित रहे।