भाजपाइयों ने किया तलावड़ा क्षेत्र का दौरा, कोरोना से बचाव के लिए सावधानी ही सुरक्षा

गंगापुर सिटी। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस जिसने विकराल रूप लिया हुआ है। इस संक्रमण के बचाव के लिए भाजपाइयों ने तलावड़ा मण्डल के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों से उनका हाल-समाचार जाना और आमजन से सावधानी व केंद्र-राज्य सरकार के द्वारा दिये जा रहे निर्देशों का पालन अवश्य करने पर जोर दिया।
पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के निर्देशानुसार भाजपाइयों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने तलावड़ा मण्डल अध्यक्ष पुखराज सलेमपुर के नेतृत्व में तलावड़ा, हीरापुर, मिलकपुर, नारायणपुर टटवाड़ा, बुचौलाई, हीरापुर, मीनापाड़ा, कुनकटा कलां, उमरी, सलेमपुर, नौगांव, अमरगढ़ चौकी सहित दर्जनों गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से कहा कि आपकी चूक या भूल समाज और देश के लिए घातक हो सकती है। सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और समस्या की गम्भीरता समझें। घर पर रहें, सुरक्षित रहें। ग्रामीण कृषि कार्य में लगे हुए हैं। अभी फसल की कटाई चल रही है।
पुखराज सलेमपुर ने कहा कि पर्याप्त दूरी बहुत जरूरी है। अति आवश्यक वस्तुओं की जरूरत होने पर ही किसी स्टोर या दुकान पर जाएं। सामाजिक दूरी और आवश्यक सुरक्षा साधनों का ध्यान रहे। सावधान, सतर्क और सुरक्षित रहें।
मण्डल उपाध्यक्ष मेघराज सैनी ने कहा कि आज हर भारतीय, अपने जीवन की रक्षा के लिए घर में बंद है। लेकिन आने वाले समय में यही हिंदुस्तानी अपने देश के विकास के लिए सारी दीवारों को तोडकर आगे निकलेगा। आप, अपने परिवार को सुरक्षित और सावधान रहिये और हमें, ये जंग जीतनी है, जरूर जीतेंगे। मनोज कुनकटा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में 21 दिन के लोकडाउन को ध्यान में रखते हुए ट्रक यूनियन स्थित बंसल मैरिज होम में अन्नपूर्णा रसोई शुरू की है जिसमें गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए सुबह-शाम भोजन की व्यवस्था की गई है। मनोज कुनकटा ने बताया कि जरूरतमंद लोग मोबाइल नं. 8561017743 पर फोन कर सूचना दे सकते हैं। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष पुखराज सलेमपुर, मण्डल उपाध्यक्ष मेघराज सैनी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष मदनमोहन सैनी, मनोज कुनकटा, लाला अमरगढ़, अखेराम भोपा मौजूद रहे।