बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान (53 वर्षीय) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। आँखों से अदाकारी में माहिर और अलग तरह की डायलॉग डिलीवरी के लिए पहचाने जाने वाले इरफान खान की पिछले कुछ दिनों से तबीयत ठीक नहीं थी, जिसके बाद उन्हें मंगलवार को मुम्बई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया था। लेकिन अब निर्देशक शूजित सरकार ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि अभिनेता इरफान खान का निधन हो गया है।
बता दें कि मंगलवार को अस्पताल से इस बात की जानकारी सामने आई थी कि इरफान खान की हालत आतों में दर्द और सूजन के कारण थोड़ी बिगड़ गई थी। इसके साथ ही अभिनेता को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। इसके साथ ही ये भी बताया जा रहा था कि अभिनेता की तबीयत में पहले से सुधार है। इस बीच अब शूजित सरकार ने इस बात की जानकारी दी है कि बुधवार को अभिनेता का निधन हो गया है।
फिल्मकार शूजित सरकार ने ट्वीट करते हुए लिखा, मेरे दोस्त इरफान, आपने लड़े और खूब लड़े, मुझे आप पर हमेशा गर्व रहेगा। हम दोबारा जरूर मिलेंगे। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे और आपके परिवार को इस सदमे को सहने की शक्ति। शूजित में अपने ट्वीट में इरफान खान की पत्नी सुतापा और बाबिल का भी जिक्र किया है। शूजित ने अपने ट्वीट के आखिर में इरफान खान को सलाम भी कहा है।
आपको बता दें कि बीते शनिवार को ही इरफान की माँ सईदा बेगम (95 वर्षीय) का इंतकाल हो गया था। वे जयपुर में रहती थी। लॉकडाउन व इरफान खुद की तबियत खराब होने के कारण वे अपनी माँ के जनाजे में शामिल नहीं हो पाए थे।
राजस्थान के रहने वाले हैं इरफान
इरफान के परिवार में पत्नी सुतापा देवेंद्र सिकदर और दो बेटे बाबिल और अयान हैं। इरफान खान टोंक के नवाबी खानदान से ताल्लुक रखते हैं। उनका बचपन भी टोंक में ही गुजरा। उनके माता-पिता टोंक के ही रहने वाले थे। 7 जनवरी 1967 को जन्मे इरफान का पूरा नाम साहबजादे इरफान अली खान था।