गंगापुरसिटी। क्षेत्र में रविवार को स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मीना बड़ौदा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य प्रेमराज मीना ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर ध्वज को सलामी के साथ सामूकहिक राष्टगान किया गया। साथ ही विद्यालय में भौतिक संसाधन उपलब्ध कराने वाले भामाशाहों का सम्मान किया गया। इस मौके पर अभिभावकों, एसडीएमसी सदस्यों के द्वारा विद्यालय अक्षय पेटिका में सहयोग राशि दान की गई। भामाशाहों ने विद्यालय विकास के लिए राशि भी दी। साथ ही पौधरोपण किया गया। प्रधानाचार्य व स्टाफ सदस्यों ने अतिथियों व भामाशाहों का माला पहना कर स्वागत किया गया। कस्टम अधिकारी प्रेमसिंह मीना ने 1100 रुपए अक्षय पेटिका में, रामफल मीना मेडिया ने 2100 रुपए, रामहंस मीना लोको पायलट ने 1100 रुपए प्रदान किए। अक्षय पेटिका मेें 3700 रुपए प्राप्त हुए। इस मौके पर रामेश्वर मीना, रूपसिंह दूधिया, अमृत लाल, देवीसिंह मीना, विष्णु शर्मा, रामफल मीना आदि अभिभावक उपस्थित थे।
Related Articles
अवैध कट्टा बरामद, इनामी आरोपी गिरफ्तार
गंगापुरसिटी। कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध कट्टा रखने पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी करणसिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सचिन पुत्र राधेश्याम मीना निवासी नयागांव थाना पीलोदा है। उन्होंने बताया कि […]
आरएमएसआरयू प्रदेश अध्यक्ष गालव 10 को करौली में
गंगापुरसिटी। राजस्थान मेडिकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन (आरएमएसआरयू) प्रदेश अध्यक्ष राकेश गालव 10 अक्टूबर को करौली दौरे पर आएंगे। यूनियन की गंगापुरसिटी इकाई के सचिव नवीन शर्मा ने बताया कि गालब 10 अक्टूबर को सुबह 11 […]
विश्व हेपेटाईसिस दिवस: 2030 तक हेपेटाईटिस उन्मूलन का लक्ष्य
करौली। विश्व हेपेटाईसिस दिवस बुधवार को राज्य स्तर से हेपेटाईटिस एडवोकेसी वर्चुअल कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में चिकित्सा मंत्री, प्रमुख शासन सचिव, मिशन निदेशक एनएचएम, निदेशक जनस्वास्थ्य, निदेशक आरसीएच, स्टेट नोडल ऑफिसर ने जिला स्तरीय […]