सवाई माधोपुर। प्रोटोकॉल का पालन नही करने एवं मास्क नही पहनने वालों पर प्रशासन द्वारा सख्ती दिखाई जा रही है। मंगलवार को एसडीएम रघुनाथ एवं उनकी टीम ने शहर सवाई माधोपुर के मुख्य बाजार में औचक निरीक्षण किया। मास्क नही पहनने वाले दुकानदार एवं ग्राहकों के 30 से अधिक चालान काटे।
कार्यवाही के दौरान एसडीएम रघुनाथ ने कोरोना से बचाव के लिए लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाकर निकले, दो गज की दूरी का पालन करे, सार्वजनिक स्थानों पर थूंके नही, बार-बार हाथ धोये, प्रोटोकॉल एवं एडवाईजरी का पालन करें।