Chicken Curry Controversy: ग्राहक ने होटल मालिक को मारा चाकू, मौत

Chicken Curry Controversy: तिरुवनंतपुरम। जिले के वर्कला में सोमवार रात ग्राहक और होटल मालिक में चिकन करी की मात्रा को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि ग्राहकों ने होटल मालिक के साथ मारपीट की। इसके बाद होटल मालिक पर चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और बाइक छोड़कर मौके से भाग गए।

Chicken Curry Controversy
बाद में मौके पर मौजूद लोगों ने होटल मालिक बताए जा रहे नौशाद को चिकित्सालय पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपियों की बाइक जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

READ MORE: One Nation, One Election: कमेटी की बैठक में होगी सुझावों पर चर्चा

नहाते समय बनाया वीडियो, फिर ब्लैकमेल कर ज्यादती की

जयपुर. जगतपुरा निवासी 26 वर्षीय महिला ने किराएदार के खिलाफ अश्लील वीडियो बनाने और इसे वायरल करने का भय दिखाकर ज्यादती करने का मामला एयरपोर्ट थाने में दर्ज कराया है।
महिला ने बताया कि वर्ष 2021 में किराएदार ने नहाने के दौरान चुपके से उसका वीडियो बनाया और इसे वायरल करने की धमकी देकर ना केवल कई बार ज्यादती की बल्कि ब्लैकमेलिंग कर 13 लाख रुपए भी ऐंठ लिए। जांच एसीपी मालवीय नगर संजय शर्मा कर रहे हैं।

रणथंभोर से आबादी में आया भालू, मचा हडकंप

सवाई माधोपुर। रणथंभौर टाइगर रिजर्व क्षेत्र में पर्यटकों की बेलिमिट आवाजाही वन्यजीवों को खासा प्रभावित कर रही है। स्थिति यहां तक आ गई है कि अब वन्यजीव स्वयं को जंगल में असुरक्षित समझते हुए आबादी का रुख कर रहे हैं। ऐसा ही वाकया मंगलवार सुबह उस समय देखने को मिला जब एक भालू रणथंभोर टाइगर रिजर्व से बाहर निककर खंडार कस्बे में आ गया।
मंगलवार सुबह खंडार कस्बे में पंजाब नेशनल बैंक शाखा के पास भालू को देखकर लोगों में हडकंप मच गया। बड़ी संख्या में बच्चे और लोग भालू को देखने आ गए। इस बीच सूचना मिलने पर पुलिस और वनकर्मी मौके पर पहुंचे। बाद में खंडार रेंजर विष्णु गुप्ता के निर्देशन में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया। काफी देर की मशक्कत के बाद भालू को ट्रंकुलाइज कर जंगल में छोड़ा।

READ MORE: BADHTI KALAM की ओर से आज की कुछ खास खबरें…19.12.2023