BADHTI KALAM की ओर से आज की कुछ खास खबरें…19.12.2023

BADHTI KALAM: पहली खबर

आडवाणी और जोशी से राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा में नहीं आने का अनुरोध, जानें कौन-कौन होंगे शामिल?

BADHTI KALAM

अयोध्या में राम मंदिर के लिए आंदोलन में आगे रहे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के स्वास्थ्य और उम्र संबंधी के कारणों से अगले महीने होने वाले मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने की संभावना नहीं है। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करा रही संस्था श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया किआडवाणी और जोशी परिवार के बुजुर्ग हैं। उनकी उम्र को देखते हुए उनसे न आने का अनुरोध किया गया है, जिसे दोनों ने स्वीकार कर लिया है। आडवाणी अब 96 साल के हैं और जोशी अगले महीने 90 साल के हो जाएंगे।

BADHTI KALAM: दूसरी खबर

कौन हैं वो लखपति दीदी चंदा देवी, जिनको पीएम मोदी ने दिया चुनाव लडऩे का ऑफर

अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंदादेवी नाम की एक महिला को चुनाव लडऩे का ऑफर दिया। हालांकि चंदादेवी ने चुनाव लडऩे से इंकार कर दिया। दरअसल, वाराणसी के सेवापुरी गांव में चंदादेवी भाषण दे रही थीं। पीएम मोदी उनके भाषण से इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने कहा, आप तो बहुत अच्छा भाषण देती हैं। क्या आपने कभी चुनाव लड़ा है। इस पर चंदादेवी ने इंकार कर दिया। आगे पीएम मोदी ने पूछा, क्या चुनाव लड़ेंगी? जवाब देते हुए चंदादेवी ने कहा, हमने कभी चुनाव लडऩे का नहीं सोचा है। हम आपसे ही प्रेरित होते हैं। आपके सामने खड़े होकर मैंने मंच पर दो शब्द कहे हैं, मेरे लिए यही गर्व की बात है।

BADHTI KALAM: तीसरी खबर

दाऊद इब्राहिम कराची के अस्पताल में भर्ती, मीडिया रिपोर्ट्स में जहर देने की आशंका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कराची के अस्पताल में भर्ती है। उसे जहर दिए जाने की आशंका जताई गई है। हालांकि अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। यह कहा जा रहा है कि वो 2 दिन से अस्पताल में भर्ती है। उसे कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। बीते 8 साल में 5 बार दाऊद के मारे जाने की खबर सामने आ चुकी है। वह भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी है, एनआईए ने उस पर 25 लाख का इनाम रखा है। यूनाइटेड नेशन्स भी दाऊद को ग्लोबल आतंकी घोषित कर चुका है। यूएन सिक्योरिटी काउंसिल ने 2003 में उस पर 25 मिलियन डॉलर का इनाम रखा था।

BADHTI KALAM: चौथी खबर

रिजल्ट के बाद पहली बार दिल्ली जाएंगे शिवराज, नई जिम्मेदारी के लिए नड्डा ने बुलाया

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली जाएंगे। वे दोपहर 12 बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। चुनावी नतीजों के बाद शिवराज का यह पहला दिल्ली दौरा है। माना जा रहा है कि भाजपा ने शिवराज की नई भूमिका तय कर ली है। नड्डा उनसे इसी बारे में चर्चा करेंगे। उन्हें केंद्र सरकार या राष्ट्रीय स्तर पर संगठन में जिम्मेदारी मिल सकती है।

BADHTI KALAM: पांचवी खबर

एएसआई ने ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट वाराणसी कोर्ट को सौंपी, मुस्लिम पक्ष बोला- इसे सार्वजनिक न करें

आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने वाराणसी कोर्ट में ज्ञानवापी के सर्वे से जुड़ी रिपोर्ट सौंपी है। एक हजार से ज्यादा पेज की रिपोर्ट में एएसआई ने बताया है कि सर्वे के दौरान खंडित मूर्तियां, घड़ा, प्रतीक चिह्न जैसे 250 अवशेष मिले थे। जिन्हें डीएम की निगरानी में लॉकर में जमा कराया गया था। और अब कोर्ट में पेश किया गया। वहीं मुस्लिम पक्ष ने अदालत से मांग की है कि रिपोर्ट को सार्वजनिक न किया जाए। जबकि हिंदू पक्ष ने इसे सार्वजनिक करने की अपील की। इस पर अदालत 21 दिसंबर को फैसला सुनाएगी।

छठी खबर

भारत में कोरोना से एक दिन में 5 की मौत, केरल में नया जेएन-1 सब वैरिएंट मिला

देश में कोरोना से एक दिन में 5 लोगों की जान गई है। केरल में कोविड का नया सब वैरिएंट जेएन-1 मिला है। इससे 17 दिसंबर को चार लोगों की मौत हो गई। वहीं उत्तर प्रदेश में भी एक कोविड पॉजिटिव शख्स की जान चली गई। लेकिन साफ नहीं है कि व्यक्ति की मौत नए वैरिएंट के संक्रमण से हुई है या नहीं। जेएन-1 सब वैरिएंट का मामला सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को अलर्ट रहने और टेस्टिंग बढ़ाने की एडवाइजरी जारी की है। कर्नाटक ने 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। देश में कोविड से अब तक 5 लाख 33 हजार 316 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में रविवार को 335 नए कोविड केस दर्ज किए गए और एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1,701 हो गई है।

सातवीं खबर

नाबालिग नौकरानी के गले से खून निकाला, उसी को पिलाया, 6 महीने कैद रही, बोली- मालकिन मेरे कपड़े उतारकर वीडियो बनाती थीं

गुरुग्राम के सेक्टर 57 में 6 माह से एक बिल्डर के घर में काम करने वाली जानकी ने बताया कि मालकिन शशी शर्मा ने उसके साथ बहुत बदसलूकी की है। अगर मुझे बैठे देख लेतीं, तो डंडे से मारती थीं। छोटी सी गलती पर भी बहुत पीटती थीं। दिन में 12 बजे दो रोटी देती थीं, फिर रात में दो रोटी देती थीं। हाथ-पैर रस्सी से बांधकर रखती थीं। काम होता था, तभी रस्सी खोलतीं। चाकू से चीरा लगाकर मेरा खून निकालती थीं। कोई घर में आता, तो मेरे मुंह पर टेप लगाकर छत पर छिपा देती थीं। मेरे कपड़े उतारकर वीडियो बनाती थीं। अगर मम्मी-पापा बचाने नहीं आते, तो मैं जिंदा नहीं बच पाती।’ जानकी को 9 दिसंबर को रेस्क्यू किया गया, उसकी हालत बहुत खराब थी। पूरे शरीर पर चाकू, डंडे, तेजाब और कुत्ते के काटने के निशान थे। ये निशान अब भी हैं। आरोप है कि शशि शर्मा के दो बेटे उसके प्राइवेट पार्ट को छूते थे। तीनों के खिलाफ पॉक्सो और जुवेनाइल जस्टिस एक्ट में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

आठवीं खबर

1 करोड़ के हीरे लेकर हीरा दलाल फरार

कारोबारी सौदे के लिये एक हीरा कारोबारी से 1.06 करोड़ रुपये के हीरे लेकर उनका गबन करने वाले एक हीरा दलाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान उत्कर्ष खंडेलवाल के तौर पर की गई है जो सांताक्रूज पश्चिम का रहनेवाला है। अपनी शिकायत में प्रतीक रबाडिया ने बताया है कि वह बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एक डायमंड कंपनी चलाता है। आरोपी से उनकी मुलाकात साल भर पहले हुई थी और तब से कई बार आरोपी के जरिये उन्होंने कई सौदे किये थे। 10 अक्टूबर को आरोपी खंडेलवाल ने रबाडिया से सैम्पल के तौर पर हीरों की मांग की ताकि एक कारोबारी को हीरे दिखाये जा सके। इसी बहाने से आरोपी ने तीन कीमती हीरे शिकायतकर्ता कारोबारी से बेचने हेतु लिये और बदले में एक रसीद भी रबाडिया को दी। इन हीरों की कीमत 1 करोड़ 6 लाख 83 हजार 60 रुपये है। सैम्पल हीरे करीब दस दिन में लौटाने का वादा आरोपी ने किया था। 1 नवंबर को जब रबाडिया ने आरोपी से संपर्क किया तो उसने बताया कि वह जयपुर में है और मुंबई आकर सौदे के बारे में जानकारी देगा। अगले कई दिनों तक वह इसी तरह से बहाने बनाकर टालमटोल करता रहा।