मुख्यमंत्री का गंगापुर सिटी दौरा: शिक्षा और स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता- मुख्यमंत्री

61 करोड़ रूपए के कार्याें का लोकार्पण एवं शिलान्यास

ई.आर.सी.पी. को मिले राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा

देशभर में राज्य सरकार की योजनाओं की चर्चा
गंगापुर सिटी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की आज पूरे देश में चर्चा है। मंहगाई और बेरोजगारी के इस दौर में आमजन को अधिकतम राहत पहुंचाने के लिए राज्य सरकार कृत-संकल्पित होकर कार्य कर रही है। शिक्षा और स्वास्थ्य राज्य सरकार की प्राथमिकता हैं। हर क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा आमजन के लिए योजनाएं प्रभावी रूप से संचालित की जा रही हैं। 
गहलोत गुरूवार को गंगापुर सिटी में 61 करोड़ रूपए के विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने गंगापुर सिटी में लगभग 39 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले जिला अस्पताल का भूमि पूजन किया। साथ ही, उन्होंने 20 करोड़ रूपए की लागत के स्टेट हाईवे का शिलान्यास और महात्मा ज्योतिबा फुले की मूर्ति का अनावरण भी किया।

ई.आर.सी.पी. को मिले राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा
गहलोत ने कहा कि केन्द्र सरकार को जल्द से जल्द पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ई.आर.सी.पी.) को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देना चाहिए। इस परियोजना के बनने से राजस्थान के एक बड़े क्षेत्र में पेयजल और सिंचाई जल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। प्रधानमंत्री स्वयं जयपुर और अजमेर की सभाओं में ई.आर.सी.पी. को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने का समर्थन कर चुके हैं। ई.आर.सी.पी. बनने से ही राज्य के विस्तृत क्षेत्रफल में हर घर नल पहुंचाने के लिए पेयजल स्रोत उपलब्ध हो सकेंगे। ई.आर.सी.पी. के माध्यम से राज्य के सीमित सतही जल संसाधनों का पूरा उपयोग हो सकेगा और राज्य के जल को व्यर्थ बहने से रोका जा सकेगा। राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा ना मिलने तक राज्य सरकार अपने सीमित संसाधनों से ई.आर.सी.पी. का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में 9500 करोड़ का प्रावधान ई.आर.सी.पी. के लिए किया जा चुका है। केन्द्रीय सहयोग से ही योजना का निर्माण समयबद्ध तरीके से हो सकेगा तथा रिफाइनरी की तरह इसकी लागत में अप्रत्याशित वृद्धि होने की स्थिति से बचा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि गंगापुर सिटी के आस-पास के क्षेत्र मेें पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पक्की पाइप लाइन बिछाई जा रही है। इसके पूरे होने तक वैकल्पिक समाधान के रूप में अधिकारियों को टैंकर से पानी पहुंचाने के लिए निर्देशित किया गया है। 

स्वास्थ्य के क्षेत्र में राजस्थान मॉडल स्टेट
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से राजस्थान मॉडल स्टेट बनकर उभरा है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से आमजन को महंगे इलाज की चिंता से मुक्ति मिली है। इस योजना के तहत प्रदेशवासियों के लिए 10 लाख तक का इलाज निःशुल्क कर दिया गया है। लीवर ट्रांसप्लांट, किडनी ट्रांसप्लांट, कोक्लियर इम्प्लांट आदि जटिल उपचारों में 10 लाख की सीमा समाप्त कर दी गई है। साथ ही, प्रदेशवासियों को 5 लाख का दुर्घटना बीमा भी दिया जा रहा है। सभी प्रकार की दवाईयां और जांचें निःशुल्क कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि गंगापुर सिटी जिला अस्पताल बनने से आमजन को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर इलाज निःशुल्क मिल सकेगा।

शिक्षा में निरन्तर आगे बढ़ रहा प्रदेश
गहलोत ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में राज्य निरन्तर प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज के विकास के लिए शिक्षा मूलभूत आवश्यकता है। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों से विद्यार्थियों को निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है। अंग्रेजी भाषा के अंतर्राष्ट्रीय महत्व को देखते हुए गरीब बच्चों के लिए इन विद्यालयों को खोला गया है। अनुप्रति कोचिंग योजना में हजारों आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग दी जा रही है। राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस के तहत प्रतिवर्ष 200 मेधावी विद्यार्थियों को विदेश में निःशुल्क पढ़ाई का प्रावधान राज्य सरकार द्वारा किया गया है। 
हर क्षेत्र में राज्य सरकार चला रही जनकल्याणकारी योजनाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन को अधिकतम राहत देने के लिए राज्य सरकार हर क्षेत्र में जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। मुख्यमंत्री किसान ऊर्जा मित्र योजना से आज 8 लाख किसानों का बिजली बिल शून्य हो गया है। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 50 यूनिट बिजली निःशुल्क करने से आज 40 लाख से अधिक लोगों का बिजली बिल शून्य आ रहा है। संचार क्रान्ति के जनक पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी का स्वप्न आज साकार हो रहा है। प्रदेश की महिला शक्ति को आईटी युग से जोड़ने के लिए 1.33 करोड़ महिलाओं को राज्य सरकार तीन साल की इंटरनेट सेवाओं के साथ निःशुल्क स्मार्ट फोन देने जा रही है।


चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजस्थान आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में मॉडल स्टेट बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार हर जिले में मेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज खोलकर चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा देने का कार्य कर रही हैं।मुख्यमंत्री सलाहकार एवं गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीणा ने मुख्यमंत्री का गंगापुर सिटी में 200 बेड के जिला चिकित्सालय सहित अन्य विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव, मुख्यमंत्री सलाहकार एवं सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार, बामनवास विधायक श्रीमती इन्दिरा मीना, पूर्व केन्द्रीय मंत्री नमोनारायण मीना, सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला सहित अन्य जनप्रतिनिधिण, वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कार्यक्रम में सैनी समाज के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सीएल सैनी, गंगापुर सिटी केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोयल, लॉयन्स क्लब गरिमा अध्यक्ष मनीष कुमार अग्रवाल, गंगापुर सिटी रीको उपक्रमी संगठन अध्यक्ष हनुमान प्रसाद अग्रवाल, श्री श्याम मंदिर कमेटी अध्यक्ष राजेन्द्र दुसाद, राजेन्द्र मोदी, गिरधारी अग्रवाल ठेकेदार, वेद प्रकाश शर्मा बंटी, विजेन्द्र सिरोहिया, विवाह स्थल समिति अध्यक्ष राजेन्द्र खारवाल, कोषाध्यक्ष अभिषेक मर्जिया, सौरभ बरडिया सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।


गंगापुर सिटी को मुख्यमंत्री की सौगातें: 
– नवीन कोतवाली भवन गंगापुर सिटी का लोकार्पण

– 38 करोड़ 73 लाख रूपए के तीन मंजिला जिला चिकित्सालय का शिलान्यास 

20 करोड़ रूपए की लागत के स्टेट हाइवे का शिलान्यास

ज्योतिबा फुले की मूर्ति अनावरण