खबर की वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…
https://youtu.be/o9cyXAtVQMk
गंगापुर सिटी। शहर के कुछ बच्चों न कोरोना संकट के चलते पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर को प्रधानमंत्री सहायता कोष के लिए सहायता राशि भेंट की। बालिका प्रयुल दीक्षित व पार्थ दीक्षित ने अपनी निजी बचत के द्वारा इकट्ठी की गई गुल्लक के माध्यम से पूर्व विधायक गुर्जर को सौंपा, जिसे सबके समक्ष फोड़ा तो उसमें कुल छह हजार नौ सौ रुपये निकले।
इसी क्रम में क्रिएटिव स्कूल की छात्रा काजल जादो, साक्षी शर्मा, खुशी शर्मा, वंदना कुमारी, नीलम मीना, सोनाली मीना ने भी दो हजार पांच सौ रुपये की धनराशि प्रधानमंत्री सहायता कोष के लिए पूर्व विधायक को सौंपी।
पूर्व विधायक गुर्जर ने इस मौके पर कहा कि इन नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी भावना से जो पहल की है वह काबिले तारीफ है। मैं इनके जज्बे से बहुत ही प्रभावित हुआ हूँ। इस संकट की घड़ी में इनका सहयोग हमेशा यादगार रहेगा। उन्होंने इस अवसर पर सभी बच्चों को अन्नपूर्णा रसोई का अवलोकन कराया और कैसे रसोई संचालित की जा रही है इसकी जानकारी भी बच्चों को दी।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष वीरु पुजारी, जिला प्रवक्ता महेंद्र दीक्षित, पूर्व अध्यक्ष गिरधारी सोनी, घासीलाल, भवानी गुर्जर, महेंद्र जादो, उमेश अग्रवाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।