गंगापुर सिटी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोको कॉलोनी वार्ड नं. 8 स्थित सना चिल्ड्रन एकेडमी व एम. डी. पब्लिक स्कूल में समाजसेवी सद्दाम हुसैन ने बच्चों को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व परीक्षा में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने स्कूल के शिक्षकों का भी सम्मान किया। इस अवसर पर सना चिल्ड्रन एकेडमी के निदेशक आशिफ खांन व एम.डी. पब्लिक स्कूल के संचालक सौरभ गौतम ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में जानकारी दी।
समाजसेवी सद्दाम ने बच्चों से मन लगाकर अध्ययन करने की बात कही। साथ ही उन्होंने इस शैक्षणिक सत्र में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने को कहा है।



