भगतसिंह पार्क में जर्जर अवस्था में जलदाय विभाग का कक्ष

गंगापुर सिटी। शहर के नसिया कॉलोनी स्थित शहीद भगत सिंह पार्क प्रांगण में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी जलदाय विभाग द्वारा गत कई वर्ष पहले बनाए गए भंडारण कक्ष की स्थिति वर्तमान में जर्जर अवस्था में है। जिसमें कुछ दिनों पहले पुराने पत्थरों की दीवार गिर चुकी, जिससे भ्रमणार्थी चोटिल हो चुके हैं और वर्तमान में भी इससे हमेशा पार्क भ्रमण करने के लिए आने वाले आमजन के लिए दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।
शहीद भगतसिंह पार्क विकास समिति के वरिष्ठ सदस्य धनेश शर्मा ने बताया कि शहीद भगतसिंह पार्क विकास समिति के सदस्य व भारत विकास परिषद् शाखा सुभाष के सभी सदस्यों द्वारा एक साथ जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता रामकेश मीणा से गंभीर दुर्घटना की आशंका को देखते हुए अतिशीघ्र हटाने की मांग की गई है।
उक्त समस्या के मामले में उठाई गई माँग पर उचित संज्ञान लेते हुए जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता द्वारा समिति के सभी सदस्यों को सकारात्मक आश्वासन देते हुए समस्या का जल्दी ही अवलोकन कर निराकरण कराने का भरोसा दिलाया, जिस पर सभी समिति सदस्यों द्वारा उन्हें धन्यवाद देते हुए इस कार्य को अतिशीघ्र कराने की अपेक्षा जताई और भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की गई।