कलक्टर ने बेटियों का बढ़ाया हौंसला, गंगापुरसिटी पहुंचा हमारी लाडा़ें नवाचार का कारवां

गंगापुरसिटी। जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के तहत जिले की बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने, उनकी झिझक दूर करने और बेटियों को सफलता के विभिन्न प्रकार की जानकारी देने और हौंसला बढ़ाने के लिए शुरू किया गया नवाचार हमारी लाडो गति पकड़ रहा है। इस नवाचार के तहत गुरुवार को जिला कलक्टर ने गंगापुरसिटी में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा मदरसा शाहीन चिल्ड्रन एकेडमी में बेटियों से संवाद कर उनका हौंसला बढ़ा कर कड़ी मेहनत के बूते सफलता के मार्ग पर आगे बढऩे की प्रेरणा दी। उन्होंने बेटियों से कहा कि वे किसी से कम नहीं है। उन्हें हौंसला और उचित मार्गदर्शन मिले तो उनके लिए कोई लक्ष्य कठिन एवं असंभव नहीं है। कलक्टर ने बेटियों से सवाल-जवाब कर उनकी रूचियों तथा अभिरूचियों को जाना और उनके सवालों के सहजता से जवाब देकर बेटियों की झिझक को दूर किया। कलक्टर ने बेटियों को आगे बढने, माता-पिता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने तथा कठोर मेहनत कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का संदेश दिया।

READ MORE: पट्टे पाकर चूली में ग्रामीणों के खिले चेहरे, कलक्टर ने वितरित किए 53 पट्टे

इस अवसर पर एडीएम नवरतन कोली, एएसपी सुरेश खीचीं, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सलीम, एसीबीईओ महेश मीना, देवीलाल मीना, प्रधानाचार्य राजेन्द्री मीना ने भी बेटियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। नवाचार के तहत जिले के विभिन्न विद्यालयों में अधिकारियों ने पहुंचकर बेटियों से संवाद किया तथा सफलता के टिप्स दिए। बेटियों से संवाद कर उनके साथ जानकारियां साझा की व बेटियों में स्वालम्बन के गुण पैदा करने का प्रयास किए। बोंली ब्लॉक के पीपलवाडा, बडागांव सरवर, गंगापुर के महानंदपुर ड्योढा, चौथ का बरवाडा के भगवतगढ आदि स्थानों पर भी बेटियों से संवाद कार्यक्रम हुआ। वक्ताओं ने बेटियों में सृजनशीलता को आगे बढ़ाने पर जोर देते हुए बेटियों को प्रेरित किया तथा पहला सुख निरोगी काया का संदेश देते हुए दिनचर्या के बारे में जानकारी दी। इसी प्रकार अन्य स्थानों पर अधिकारियों ने बेटिया को जीवन के अनुभव सुनाए व अनुभवों का लाभ लेने की बात कही। बालिकाओं को उनके अधिकारों की एवं बालिकाओं को सत्मार्ग पर चलने को प्रेरित किया। कलक्टर ने बालिकाओं से कहा कि खुली आंखो से सपना देखने एवं उसे पूरा करने के लिए भरपूर मेहनत ही एकमात्र रास्ता है। उन्होंने बेटियों को प्रशासनिक सेवाओं एवं अन्य सेवाओं में जाने के लिए की जाने वाली तैयारी एवं कोर्स के बारे में जानकारी दी।