प्रांत स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

गंगापुरसिटी। भारत विकास परिषद शाखा कुशालगढ़ की ओर से रविवार को विजय पैलेस में प्रांत स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि रीजन संस्कार प्रमुख हेमंत जोशी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय पदाधिकारी संतोष गुप्ता ने की। कार्यक्रम के दौरान मंच पर प्रांतीय सचिव हर्षवर्धन शर्मा एडवोकेट, प्रांतीय कोषाध्यक्ष विजेंद्र सिंघल एवं शाखा कुशालगढ़ कार्यकारिणी सदस्य और नगर परिषद् सभापति शिवरतन गुप्ता रहे।
जिन विद्यार्थियों ने शाखा स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया, उन सभी शाखाओं से प्रतियोगियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया, जिसमें धौलपुर, भरतपुर, वजीरपुर, करौली, दौसा, हिंडौन, सवाई माधोपुर, बाड़ी, गंगापुर सिटी आदि शाखाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग दो अलग-अलग कैटेगरी रखी गई, जिसमें भारत को जानो पुस्तक के अंतर्गत आने वाले प्रश्न उत्तर पूछे गए। इस कार्यक्रम के दौरान प्रश्न पूछने में भारत विकास परिषद् शाखा कुशालगढ़ की महिलाएं भी शामिल रही। कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान हिंडोन विवेकानंद शाखा का रहा। द्वितीय स्थान गंगापुर सिटी मुख्य शाखा का एवं तृतीय स्थान धौलपुर शाखा का रहा। इसी तरह वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान धौलपुर, द्वितीय स्थान कुशालगढ़ गंगापुर सिटी शाखा और तृतीय स्थान दौसा शाखा का रहा।
कार्यक्रम के संयोजक लक्ष्मण कुमार गुप्ता अध्यापक ने बताया कि सभी प्रतियोगियों को प्रतीक चिह्न एवं सर्टिफिकेट वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान प्रांतीय पदाधिकारी दीवान चंद खंडूजा, जगदीश हेमनानी, सुरेंद्र कुमार मित्तल और विभिन्न शाखाओं से आए पदाधिकारी, अध्यक्ष व सचिव शामिल रहे। कार्यक्रम को भारत विकास परिषद शाखा कुशालगढ़ ने आयोजित किया, जिसके लिए प्रांत की ओर से शाखा कुशालगढ़ को धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन रूप कुमार बिडला ने किया।
परिषद् के सदस्य राजू मोदी, राजेंद्र खण्डेलवाल, पुष्पेंद्र मित्तल, आलोक मालधनी, मनीष जैन, कमलेश अग्रवाल, सुरेश चंद गुप्ता कोचिंग वाले, डॉ. डीसी शर्मा, संजय ठीकरिया, कपिल गौतम, विष्णु दाल वाले, ओम प्रकाश घी वाले उपस्थित रहे।

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए देखें…WEBSITE LINK: http://badhtikalam.com/