Collector ने किया ग्राम सेवा सहकारी समिति कुंडेरा, खिलचीपुर एवं केवीएसएस सवाई माधोपुर का औचक निरीक्षण खिलचीपुर जीएसएस के गहन निरीक्षण एवं रेकार्ड जांच के दिए निर्देश

सवाई माधोपुर: जिला Collector राजेन्द्र किशन ने शनिवार को ग्राम सेवा सहकारी समिति कुंडेरा, खिलचीपुर एवं क्रय विक्रय सहकारी समिति सवाई माधोपुर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं एवं केन्द्रों के माध्यम से किसानों को लाभांवित किए जाने के संबंध में जानकारी प्राप्त की। खिलचीपुर में ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक के जवाबों से असंतुष्ट कलेक्टर ने गहन निरीक्षण एवं रेकार्ड जांच करने के निर्देश सवाई माधोपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक के एमडी को दिए तथा जांच में अनियमितता मिलने पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

Collector दोपहर बाद कुंडेरा ग्राम सेवा सहकारी समिति के कार्यालय पहुंचे। यहां किसानांे को दिए गए रबी एवं खरीफ ऋण, फसल बीमा, केन्द्र द्वारा खाद की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की। समिति पर स्टॉक रजिस्टर एवं अन्य रेकार्ड की जांच भी की। यहां 344 किसानों 340 किसानों को ऋ़ण वितरण किया जा चुका है। फसल ऋण से संबंधित प्रकरणों की जानकारी ली। समिति के जर्जर भवन के संबंध में संबंधित अधिकारियों को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।

इसके बाद Collector खिलचीपुर के ग्राम सेवा सहकारी समिति कार्यालय पहुंचे। यहां समिति के गोदाम का निरीक्षण किया। गोदाम में रखे स्टॉक की जांच की। खिलचीपुर में खरीफ फसल के लिए 188 किसानों को 38.86 लाख एवं रबी में 189 किसानों को 42.73 लाख रूपए का क्रोप लोन उपलब्ध करवाया गया है। समिति के व्यवस्थापक द्वारा बताया कि स्टॉक रजिस्टर, केसबुक एवं अन्य रेकार्ड सीए के पास ऑडिट के लिए भेजा गया है। व्यवस्थापक द्वारा कलेक्टर के कई सवालों के जवाब संतोषजनक नहीं दिए गए। कलेक्टर ने सीसीबी के अधिकारियों को रेकार्ड सीए से प्राप्त कर गहनता से जांच करने तथा जांच में अनियमितता मिलने पर व्यवस्थापक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

Sawai Madhopur,

Read Also: Rajasthan:किसान पड़ोसी राज्यों में जाकर बेच रहे हैं अपनी उपज, मंडी व्यापारियों की बढ़ी मुश्किलें

इसके बाद Collector ने सवाई माधोपुर क्रय विक्रय सहकारी समिति पहुंचकर समिति की गतिविधियों एवं स्टॉक रजिस्टर की जांच की। यहां स्टॉक में 4 कट्टे डीएपी, 17 कट्टे एसएसपी, गेहूं का 30 कट्टा बीज एवं दवाईयों मिली। कलक्टर ने समर्थन मूल्य पर की गई खरीद के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। इसके बाद मंडी परिसर में स्थित क्रय विक्रय समिति के गोदाम में भी स्टॉक की जांच की। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापकों से समर्पण के साथ कार्य करते हुए किसानों को सहकारिता की योजनाओं से लाभांवित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीसीबी के अधिकारी भी मौजूद थे।

Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel