कनाट प्लेस: गोपालदास बिल्डिंग की 11वीं मंजिल में लगी आग, 9वीं तक पहुंची

एक दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की मदद से पाया काबू

नई दिल्ली। कनाट प्लेस क्षेत्र में बाराखंबा रोड पर गुरुवार को गोपालदास बिल्डिंग में आग लग गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है। इस बिल्डिंग में कई दफ्तर हैं। आग की लपटें उठती देख बिल्डिंग में मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई।

हालांकि बिल्डिंग में आग लगने के बाद फायर अलार्म बज गया। इसके बाद फायर कर्मियों ने क्रेन की सहायता से बिल्डिंग में पहुंचकर कांच तोड़कर आग बुझाई और अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12.45 बजे गोपाल दास बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर आग लगी। आग लगने के बाद एक बार तो बिल्डिंग में मौजूद लोगों में दहशत और अफरातफरी मची लेकिन फायर अलार्म बजने के बाद सभी कार्मिकों को सुरक्षित निकाल लिया गया। इससे पूर्व आग ने 10वीं और 9वीं मंजिल को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया और तीनों मंजिलों से आसमान छूती आग की लपटें और धुएं के गुबार उठते रहे।

फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग के अनुसार गुरुवार दोपहर12.56 बजे पर आग लगने की कॉल मिली थी। फायर ब्रिगेड की एक दर्जन से अधिक गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। आग बुझाने में ब्रांटो स्काई लिफ्ट, स्नैक लेडर सहित सहित अन्य गाडिय़ों का इस्तेमाल किया गया।