गंगापुर सिटी। सवाईमाधोपुर जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। आज जिले में 1 नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है, वह गंगापुर सिटी निवासी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय गंगापुर सिटी मूर्ति मोहल्ला निवासी अंकित शर्मा पुत्र अरविन्द शर्मा है।
गौरतलब है कि कल शाम तक जिले में 45 केसेज थे। कल जामा मस्जिद के पास निवासी अब्दुल अलीम खान पुत्र जल्लो खां, नृसिंह कॉलोनी निवासी 29 वर्षीय विजय शर्मा पुत्र नरेन्द्र शर्मा, महूकलां निवासी 52 वर्षीय दिलीप सिंह तथा रिया हॉस्पिटल से 30 वर्षीय डालचंद मीना तथा बामनवास के पिपलाई कस्बा निवासी 31 वर्षीय बिट्टू गुर्जर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस प्रकार अब तक जिले में 46 कोरोना पॉजिटिव केसेज हो चुके हैं।
इससे गंगापुर शहर में हडकम्प मचा हुआ है।
आपको बता दें कि अब तक कोरोना से जिले में 5 मौत हो चुकी है। सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव गंगापुर सिटी से हैं।