
गंगापुर सिटी। गंगापुर सेवा समिति की बैठक आज समिति अध्यक्ष विधायक रामकेश मीना के नेतृत्व में विधायक निवास पर रखी गई। जिसमें विधायक ने चर्चा के दौरान गंगापुर सिटी में दो नये कोरोना पॉजिटिव केस आने पर गम्भीर चिन्ता व्यक्त की। शहर में नये पॉजिटिव केस आने से अफरा-तफरी एवं भय का माहौल व्याप्त हो गया है। इस पर सभी समिति सदस्यों ने अपनी-अपनी चिन्ताएं जाहिर कर सुझाव रखे। सर्व सम्मति से सभी सदस्यों की राय थी कि सम्पूर्ण शहर को जीरो मोबिलिटी से मुक्त रखा जाये और जिस इलाके में पॉजिटिव केस मिले हैं उनको ऐपिक सेन्टर मानकर जीरो मोबिलिटी कफ्र्यू लागू किया जाये। इस पर विधायक मीना ने प्रशासन से वार्ता कर समिति सदस्यों की भावनाओं से अवगत कराया।
विधायक ने कहा कि बहुत ही मुश्किल से शहर से जीरो मोबिलिटी कफ्र्यू खत्म हुआ है और कफ्र्यू खत्म होते ही पुन: नये पॉजिटिव केस आना शहर के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। शहर में जीरो मोबिलिटी खत्म होते ही चारों ओर शहरवासियों का गैर जिम्मेदाराना व्यवहार देखा गया, अनावश्यक और बिना कार्य के भी लोगों की बाजार में चहल कदमी देखी गई, जोकि जिम्मेदार नागरिक होने की पहचान नहीं है।
विधायक ने सभी शहरवासियों से अपील की है कि इस कोविड-19 वैश्विक माहमारी की भीषणता और इसकी गम्भीरता को समझें और जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें। जीरो मोबिलिटी कफ्र्र्यू हटने के बाद भी जब तक कोई अतिआवश्यक कार्य नहीं है तब तक घर से बाहर न निकलें। यह समय स्वयं के लिए स्वयं के परिवार के लिए और शहर के लिए जीवन-मरण का प्रश्न है। विधायक मीना ने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री सभी से यह अपील कर रहे हैं कि जान है तो जहान है, इसके बावजूद भी शहरवासी लापरवाही करें तो निश्चित रूप से यह दुर्भाग्यपूर्ण है। भविष्य में हमें सतर्क रहना पड़ेगा, तभी जाकर हम इस माहमारी से पीछा छुड़ा सकते हैं। कोविड-19 के बचने के लिए हमें अनावश्यक घरों से बाहर नही निकलना है और जरूरी कार्य होने पर चेहरे पर मास्क पहनकर निकलें व बाजारों व भीड़भाड़ वाले पर जाने स्थानों से बचें। शहर के नागरिकों के सहयोग से ही कोरोना से जारी लड़ाई को जीता जा सकता है।
सेवा समिति के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया कि यदि शहर में पुन: यह माहमारी पनपती है तो प्रशासन को समिति हर सम्भव सहयोग प्रदान करेगी।
साथ में सेवा समिति के सदस्य छोटेलाल सैनी (निदेशक गहलोत ट्रैक्टर), संतोष दुबे, वीरेंद्र अग्रवाल, हनुमान लोहे वाला, ओमप्रकाश धर्मकांटा, विजय ठाकुरिया, सुरेंद्र विजयवर्गीय, वीकेश खण्डेलवाल, एडवोकेट सत्यनारायण शर्मा, गिरधारी ठेकेदार, सौरभ बरडिया, राकेश छान, पंकज मंगलम, कुबेर मेडिकल, राजकुमार महस्वा, मदन पचौरी, वैद्य कालूराम मीना, हनुमान नारौली वाले, रवि मंगल, रंगलाल मीना, कैलाशचन्द मीना, सुरेन्द्र मित्तल, कैलाशचन्द खण्डेलवाल, बाबूलाल गुप्ता कुनकटा वाले, श्यामसुन्दर शर्मा सहित कई समिति सदस्य उपस्थित थे।