जिले के लिए राहतभरी खबर, 4 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई नेगेटिव

शुक्रवार को भी जिले में नहीं आया कोई नया कोरोना पॉजिटिव,
जिले में अब तक 2047 की सैंपलिंग,186 की जांच रिपोर्ट आनी बाकी
सवाई माधोपुर।
कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा महकमा पूरी तत्परता के साथ जुटा है। वहीं आमजन की जागरूकता भी देखने को मिल रही है। शुक्रवार का दिन जिले के लिए राहतभरा समाचार लेकर आया। शुक्रवार को जिले के चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं शुक्रवार के दिन भी जिले में कोई नया पॉजिटिव केस नहीं आया। यह समाचार प्रशासन एवं जिले के नागरिकों के लिए संतोष भरा रहा।
कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि जिले में अब तक 2047 सैंपल लिए गए हैं, 1861 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है, जिनमें से 1853 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है वहीं 186 सैंपलों की जांच रिपोर्ट अभी आनी शेष है। जिले में चार कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है।
सीएमएचओ डॉ.तेजराम मीना ने बताया कि घर घर सर्वे में कुल 318 टीमें सर्वे कर रही हैं। शुक्रवार को 2811 घरों के 14109 व्यक्तियों का सर्वे किया गया है।
जिले में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा विभाग पूरा जोर लगा रहा है। जिसका परिणाम भी सकारात्मक आ रहा है। प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा विभाग एवं लोगों की जागरूकता व आपसी समन्वय से कोरोना के प्रसार को रोकने में सफलता भी मिली है।
कलेक्टर ने लोगों से आग्रह किया है कि कोरोना संक्रमण से सतर्क रहने की आवश्यकता है लेकिन घबराने की नहीं। उन्होंने लोगों से मास्क का प्रयोग करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने का आग्रह किया है।