नर बाघ 104 का रेडियो कॉलर दुरस्त कर पुन: एनक्लोजर में छोडा

सवाई माधोपुर। मुख्य वन सरंक्षक वन्य जीव एवं क्षैत्र निदेशक रणथम्थौर बाघ परियोजना सवाई माधोपुर, मुकेश सैनी उप वन संरक्षक एव ंउप क्षैत्र निदेशक (प्रथम) रणथम्भौर बाघ परि.स.मा., डॉं राजीव गर्ग पशु चिकित्साधिकारी, संजीव शर्मा सहायक वन संरक्षक, राजबहादुर क्षैत्रीय वन अधिकारी तालडा एवं गोवर्धन मीना एन.जी.ओ. सदस्य के साथ एन.टी.सी.ए. के प्रोटोकॉल के अनुसार गठित कमेटी की सिफारिश पर नर बाघ टी-104 को गत दिवस ट्रंक्यूलाईज किया गया। नर बाघ टी-104 को टंक्यूलाईज करने के उपरान्त रेडियो कॉलर टाईट हो जाने पर उसको ढीला किया गया। डीएफओ मुकेश सैनी ने बताया कि भिड एनक्लोजर में घास/वनस्पति बढ जाने पर उसकी सफाई का कार्य करवाया। उन्होंने बताया कि नर बाघ टी-104 को गत लगभग 7 माह से एनक्लोजर में बंद होने पर उसकी खुराक हेतु नियमित पाडा दिया जा रहा है। जिसके कचरा (हडिडयां इत्यादि) का निस्तारण किया गया है। उक्त बाघ का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा ठीक मिलने पर डाक्टर की सलाह के उपरान्त वापिस उसे भिड एनक्लोजर में छोडा गया।