अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: खण्डेलवाल समाज के लोगों ने सीखे योग के गुर

गंगापुर सिटी. खण्डेलवाल धर्मशाला में खंडेलवाल वैश्य समाज समिति एवं खंडेलवाल वैश्य महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय शिविर का आयोजन खंडेलवाल धर्मशाला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में खंडेलवाल समाज समिति अध्यक्ष योगेंद्र दुसाद, महिला मंडल अध्यक्ष अंजना रावत, मदन डंगायच, मनोज सौंखिया, मदन मोहन डांस के द्वारा सर्वप्रथम संत सुंदरदास जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
शिविर में योग शिक्षक महेश खंडेलवाल और अनीता डांस के द्वारा योग सिखाया गया। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 180 देशों में मनाया जा रहा है। योग अनादि काल से ही ऋषि-मुनियों के द्वारा किया जा रहा है। योग आध्यात्मिक एवं मानसिक शक्ति प्रदान करता है। सभी को योग करना चाहिए। करो योग रहो निरोग।
महिला मण्डल अध्यक्ष अंजना रावत ने कहा कि सभी को योग करने का संकल्प लेना चाहिए। शिविर में सुरेश डांस, देवेश पीतलिया, कैलाश खूंटेटा, विनोद, ममता डांस, उर्मिला डांस, पूनम खंडेलवाल, गीता महरवाल, सोनिया, प्रिया सहित समाज के कई सदस्य मौजूद रहे।