भाजपा सदस्य हेमंत शर्मा द्वारा युवाओं को योग का बताया गया महत्व
गंगापुर सिटी। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के अवसर पर गंगापुर शहर के नसिया कॉलोनी स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में भाजपा सदस्य हेमंत शर्मा के मुख्य आतिथ्य में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
शहीद भगत सिंह पार्क विकास समिति के वरिष्ठ सदस्य धनेश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर शहर के अनेक युवाओं द्वारा योगाचार्य विष्णु सिंह के सानिध्य में योग की कई विधाओं का अभ्यास किया गया। जिनमें योगाचार्य द्वारा अनुलोम-विलोम, कपालभाति, सूर्य नमस्कार सहित अनेक विधाएं सिखाई गई।
इस अवसर पर भाजपा सदस्य हेमंत शर्मा द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग का महत्व बताते हुए इसे दुनिया में भारत की सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने वाला माध्यम बताया। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित युवाओं को अपने जीवन में प्रतिदिन स्वास्थ्य के लाभ के लिए योग करने का सुझाव दिया।
पार्क विकास समिति वरिष्ठ सदस्य शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर पार्षद रामबाबू शर्मा, सुरेश चंद शर्मा, मनोज मीणा, दुर्गेश शर्मा, शशांक मीणा, शुभम शर्मा, आनंद शर्मा सहित अनेक युवा, कॉलोनीवासी उपस्थित रहे।