टिकट चैकिंग, कॉमर्शियल स्टाफ की ‘कोरोना’ से करो सुरक्षा

डबलूसीआरईयू ने जीएम से की मांग
गंगापुर सिटी।
कोरोना महामारी के बीच चल रहे लॉकडाउन में भी रेलवे का बड़ा स्टाफ लगातार ड्यूटी कर रहा है, जिसमें टिकट चैकिंग स्टाफ व कॉमर्शियल स्टाफ शामिल है। वेस्ट सेेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने पमरे के महाप्रबंधक को इन स्टाफ की कोविड-19 से समुचित सुरक्षा व सुरक्षा उपकरणों व जरूरी सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है।
डबलूसीआरईयू के महामंत्री मुकेश गालव ने जीएम को लिखे पत्र में कहा है कि कोरोना एक वैश्विक महामारी बन चुकी है। दुनिया के ज्यादातर देश इस बीमारी की चपेट में हैं एवं लाखों लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। सरकार भी लगातार सोशल डिस्टेंसिंग व सुरक्षा उपायों को करने की एडवाइजरी जारी कर रही है। वहीं रेलवे में लंबे लॉकडाउन के बाद यात्री गाडिय़ों के आंशिक परिचालन की शुरुआत हो चुकी है एवं निकट भविष्य में यात्री गाडिय़ां का परिचालन और बढ़ेगा। इस परिचालन में टिकट चैकिंग स्टाफ एवं वाणिज्य विभाग के कर्मचारी ही सबसे ज्यादा आम लोगों के संपर्क में आते हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा एवं बचाव के समुचित उपाय जरूरी है।
वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष एवं मीडिया सेल प्रभारी नरेंद्र जैन ने बताया कि यूनियन ने पश्चिम मध्य रेलवे के रेल प्रशासन से निम्न मांग की है।

  1. तीनों मंडल जबलपुर, कोटा व भोपाल के टिकट चैकिंग स्टाफ के कर्मचारियों को कार्य के दौरान कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक संसाधनों से युक्त किट उपलब्ध कराया जाए, जिसमें उच्च कोटि का मास्क, हैंड ग्लव्स का पैकेज, सेनिटाइजर, साबुन, कैप आदि हो।
  2. तीनों मंडलों के चैकिंग स्टाफ के लिए अन्य जोन एवं मंडलों में नामित विश्रामालय (रेस्ट हाउस) की न्यूनतम 4 बार सेनिटाइज (संक्रमण रहित) किया जाए तथा इस्तेमाल होने वाले गद्दे पूरी तरह सेनिटाइज हों, बैडशीड व पिलो कवर साफ , धुले व संक्रमण रहित उपलब्ध कराए जाएं।
  3. महामारी के कारण अभी सभी होटल, रेस्टारेंट व बाजार बंद हैं, इसलिए ड्यूटी पर जाने वाले तीनों मंडलों के सभी टिकट चैकिंग स्टाफ को रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुरूप टिकट चैकिंग स्टाफ को गार्ड-ड्राइवर रनिंग रूम में भोजन की अनुमति दी जाये।
  4. ट्रेनों के अंदर सेनिटाइजेशन स्टाफ नियुक्त किया जाए।
  5. तीनों मंडलों के समस्त टिकट चैकिंग कार्यालयों को प्रतिदिन दो बार सेनिटाइज करना सुनिश्चित किया जाए। जोन के सभी हेड टीसी कार्यालय व एमिनिटी स्क्वाड कार्यालयों के लिए सेनिटाइजर व साबुन की व्यवस्था की जाए।
  6. लॉकडाउन से पूर्व मार्च माह में यूनियन की मांग पर प्रशासन द्वारा चैकिंग स्टाफ के कोरोना वायरस से बचाव हेतु कम्प्यूटरीकृत आन एवं ऑफ ड्यूटी करने व काला कोट पहनने की अनिवार्यता में छूट दी गई थी, जिसको इस महामारी की स्थिति सामान्य होने तक इसकी अनिवार्यता से छूट को जारी रखा जाए।
  7. जोन के तीनों मंडलों के आरक्षण, पार्सल, गुड्स, बुकिंग एवं वाणिज्य कंट्रोलर कार्यालयों व उनके उपकरणों को अंदर व बाहर से प्रतिदिन न्यूनतम 2 बार सेनिटाइज किया जाए।
  8. समस्त वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों को प्रतिदिन कार्य हेतु उच्च कोटि के मास्क (एन-95), हेंड ग्लव्स का पैकिट, सेनिटाइजर व साबुन सहित एक संयुक्त किट प्रत्येक कर्मचारी को तुरंत उपलब्ध कराया जाए।
  9. सभी आरक्षण कार्यालयों में यात्रियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करवाने हेतु आरपीएफ की अनिवार्य नियुक्ति की जाए।
  10. पार्सल एवं गुड्स शेड में कार्यरत ठेका कर्मियों की थर्मल स्केनिंग करवाकर ही स्टेशन व कार्यालयों में प्रवेश सुनिश्चित किया जाए।
  11. नई स्पेशल गाडिय़ों में सांसद, रेलवे पास एवं अन्य रियायती टिकटों को बनाने हेतु जनरल शिफ्ट में एक ही काउंटर खोला जाये।