रिटायर रेलकर्मियों ने प्रधानमंत्री को ईमेल किये, लिखा- बुजुर्गों से नाइंसाफी ठीक नहीं

गंगापुर सिटी। केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते एवं सेवानिवृत कर्मचारियों के महंगाई राहत को जुलाई 2021 तक फ्रीज करने के केन्द्र सरकार के निर्णय के विरोध में रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के आह्वान पर 4 से 17 मई तक प्रधानमंत्री मोदी को ईमेल भेजे जा रहे हैं। इसी क्रम में आज 1३ मई को दर्जनों रिटायर रेलकर्मियों ने प्रधानमंत्री के नाम ई-मेल भेजे हैं। जिसमें कहा गया है कि पीएम महोदय, महंगाई राहत फ्रीज करने का निर्णय बुजुर्गों के साथ नाइंसाफी है। रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष याकूब खान, सचिव देवी लाल मीणा, कार्यकारी अध्यक्ष एचएल नागी, चोखे लाल वर्मा, श्याम लाल गुर्जर, इमामुद्दीन खान, पीके सारस्वत, लकी, यशस्वी सारस्वत, सफी मोहम्मद, मदन गोपाल मिश्रा, रहमतुल्ला सहित दर्जनों सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों ने सरकार के महंगाई भत्ता रोकने के निर्णय की निंदा की एवं सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों से अधिक से अधिक प्रधानमंत्री के नाम ईमेल करने का आह्वान किया।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारी महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को 1 जनवरी 2020 से जून 2021 तक फ्रीज करने के निर्णय आक्रोषित रेलकर्मियों ने यूनियन के आह्वान परिवार को प्रधानमंत्री महोदय को ईमेल कर इस आदेश को तत्काल वापस लेने के लिए लगातार विरोध कररहे हैं।
केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते तथा सेवानिवृत कर्मचारियों के महंगाई राहत को रोके जाने के अनैतिक निर्णय को वापस लिये जाने में आज 1३ मई को पूरे कोटा मंडल की समस्त शाखाओं द्वारा 1000 ईमेल प्रधानमंत्री रेलमंत्री, वित्तमंत्री एवं एआईआरएफ को भेजे गए।