केन्द्रीय श्रम मंत्री से मिले गालव, मजदूरों की समस्याओं पर की चर्चा

गंगापुरसिटी। हिन्द मजदूर सभा (HMS) के राष्ट्रीय सचिव मुकेश गालव ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मजदूरों की समस्याओं को लेकर चर्चा की। इस पर केन्द्रीय मंत्री ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। एचएमएस के प्रदेश सचिव व वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेन्द्र जैन ने बताया कि मुलाकात के दौरान गालव ने संगठित तथा असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों की समस्याओं पर चर्चा की। एचएमएस के महामंत्री हरभजन सिंह सिद्धू ने ज्ञापन प्रस्तुत कर केन्द्रीय श्रममंत्री को अवगत कराया कि पदों को सरेण्डर किया जा रहा है।

READ MORE: Digambar Jain Social Group: कोरोना महामारी पडि़तों की सेवा को रहें आगे

नए कार्य के लिए नऐ पदों का सृजन नहीं किया जा रहा है। इससे कार्यरत श्रमिकों पर कार्य का अतिरिक्त भार बढ़ रहा है। साथ ही सभी श्रमिकों को सोशल सिक्यूरिटी का लाभ मिलने का प्रावधान करने, नई पेंशन स्कीम को बंद कर पुरानी गारंटेड पेंशन योजना को लागू करने, श्रमिकों के लिए बने लेबर कोड की विसंगतियों को दूर करने, फ्रेक्ट्रियों में ठेकेदार बदलने पर कार्यरत श्रमिकों को नहीं निकालने आदि मांग प्रस्तुत की। गालव ने केन्द्रीय मंत्री को रेलवे स्टेशनों पर कार्यरत वेन्डर्स को रेलवे में समाहित करने के लिए ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस पर श्रम मंत्री ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए ई-श्रम पोर्टल पर रेलवे वेन्डर्स का पंजीकरण करवाने की बात कही। इस दौरान एचएमएस महिला विंग की चेयरपर्सन चम्पा वर्मा भी मौजूद थी।