कोरोना बेअसर: जीरो मोबिलिटी (धारा 144) की उड़ी धज्जियां

दूध डेयरी वालों ने किया धारा 144 का उल्लंघन
दूध डेयरियों पर भीड़ को देख पुलिस ने खदेड़ा
दूध थैली की अधिक कीमत वसूल रहे डेयरी मालिक

खबर की वीडियो देखन के लिए क्लिक करें… https://youtu.be/Ny-HvWzWdgg

गंगापुर सिटी। कोरोना महामारी के प्रकोप से गंगापुर शहर में 2 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन ने रविवार रात 10 बजे से जीरो मोबिलिटी (धारा 144) लगा दी थी। धारा 144 की मंगलवार सुबह सरेआम धज्जियां उड़ी।
प्रशासन की ओर से आवश्यक सामान की होम डिलीवरी होनी थी, लेकिन अधिकृत दूध डेयरियों पर सुबह से ही भीड़ देखी गई। दर्जनों की संख्या मेें लोग एकत्रित होकर दूध ले रहे थे। सबसे बड़ी गलती तो अधिकृत दूध डेयरी वालों की रही, जिन्होंने दूध वितरण किया। शहर में जीरो मोबिलिटी की पालना नहीं हुई।
शहर में कचहरी रोड पर केशव डेयरी व पुरानी अनाज मण्डी में संतोष गुप्ता लोट्स डेयरी के यहां डेयरी खोलकर दूध वितरित किया गया, जो सरासर धारा 144 का उल्लंघन था। सुबह के समय दर्जनों की संख्या में लोग एकत्रित हेाकर दूध की थैलियां खरीद रहे थे। जैसे ही बढ़ती कलम संवाददाता ने प्रशासन को इतिला दी, तो पुलिस के जवानों ने भीड़ को खदेड़ा। इसके बाद डेयरी वालों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। इतना होने के बाद भी डेयरी वाले माने नहीं और उन्होंने माल गोदाम पहुुंचकर दूध का वितरण शुरू कर दिया। वहां पर भी पुलिस ने पहुंचकर भीड़ को खदेड़ा।
प्रशासन की ओर से दूध वितरण के लिए तीन कार्मिकों की ड्यूटी लगाई थी, लेकिन कार्मिकों के मोबाइल स्वीच रहे। इससे आमजनत परेशान रहीं और दूध लेने के लिए सड़क पर निकल पड़ी।
डेयरी वाले दूध खरीददारों से दर से अधिक राशि वसूल रहे हैं। दूध की थैली पर 28 रुपए मूल्य अंकित होने के बाद भी प्रत्येक ग्राहक से 30 रुपए वसूल किए जा रहे हैं। जो सरासर गलत है।
प्रशासन को चाहिए कि वह डेयरी वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे और होम डिलीवरी की व्यवस्था करे, जिससे आमजनता को सड़क पर नहीं आना पड़े।