बढ़ सकता है कोरोना का प्रकोप, प्रशासन को देना होगा ध्यान

कोरोना से बचना है तो बाजार खुलने की समय सीमा तय हो
उपजिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

गंगापुर शहर में दिनों-दिन कोरोना का कहर बढ़ रहा है। इसके बावजूद पब्लिक बाजार में घूम रही है। यदि यही स्थिति रही तो कोरोना का प्रकोप बढ़ सकता है। इसके लिए प्रशासन को आगे आना होगा और शहर में कुछ सुधार करने होंगे। कई जगह तो जाम की स्थिति तक बनने लगी है। बाजार में दुपहिया वाहनों के साथ-साथ चौपहिया वाहन भी दौड़ रहे हैं।
गंगापुर सिटी व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को उपजिला कलेक्टर विजेन्द्र मीना को ज्ञापन सौंपकर बाजार खुलने के समय में परिवर्तन करने की मांग की ही है, जिससे कोरोना पर अंकुश लग सके।
व्यापार महासंघ अध्यक्ष झाम व किराना सचिव वेद प्रकाश मंगल ने ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में गंगापुर में कोरोना की भयावह स्थिति बनी हुई है। इस स्थिति से निपटने के लिए बाजार को सुबह 8 से शाम 6 बजे तक खोलने की अनुमति दी जाए, जिससे कोरोना के बढ़ते प्रभाव को कम किया जा सके। साथ ही बाजार में टू-व्हीलर व चौपहिया वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई जाए, जिससे जाम जैसी स्थिति नहीं बने।
साथ ही वाहनों की पार्किंग के लिए पुरानी नगर पालिका सहित अन्य स्थान चिह्नित किए जाएं, जिससे वाहनों का पार्क किया जा सके। साथ ही हाथ ठेलों को भी चिह्नित कर उन्हें उचित स्थान पर लगाने के लिए पाबंद किया जाए। वर्तमान में ठेले वाले चाहे जहंा खड़ा कर देते हैं इससे बाजार में आवागमन की स्थिति बाधित होती है। व्यापारियों ने गंदे नालों की एवं सार्वजनिक शौचालय की नगर परिषद द्वारा सफाई नहीं कराने में ध्यान नहीं दिए जाने पर कहा कि गंदगी और बदबू के साथ-साथ इनके टॉयलेट में दरवाजे टूट चुके हैं। इस मौके पर उपस्थित नगर परिषद सभापति के पति कौशल बोहरा ने कहा कि ठेका समाप्त होने के कारण ऐसी स्थिति हुई है, एक-दो दिन में सारी स्थिति को सुधार दिया जाएगा। चौथ माता बाजार के अध्यक्ष वीरू बजाज व अशोक शर्मा ने कहा कि बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी मॉनिटरिंग कराई जाए। ग्राहकों के साथ कुछ व्यापारी भी इसकी पालना ठीक प्रकार से नहीं कर पा रहे हैं। इस अवसर पर व्यापार महासंघ महामंत्री अशोक शर्मा, कैलाश मंगलम, शंभू दयाल इनायती, दिनेश मित्तल, दिनेश डँगायच सहित अनेेक व्यापारी मौजूद थे।