दुनिया के सबसे बड़े कोरोना टीकाकरण का आज से भारत में आगाज हो चुका है। पहले चरण में तीन लाक हेल्थ वर्कर को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए देश में दुनिया के सबसे बड़े कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान अस्पतालों में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। कोरोना टीकाकरण अभियान को शुरू करते हुए पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया और कोरोना से जुड़ी तमाम बातें साझा की।
गौतरलब है कि देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक साथ शुरू हुए टीकाकरण अभियान के लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन देशभर में पहुंच चुकी है। कोरोना टीकाकरण का आगाज करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दवाई के साथ कड़ाई भी आवश्यक है। मास्क, दो गज की दूरी और साफ-सफाई का ध्यान रखना आवश्यक है। टीका लगने के बाद भी बचाव के तरीकों को ध्यान में रखना होगा। इसके साथ हमें नया प्रण लेना है दवाई भी और कड़ाई भी।
READ MORE: देश में हुई कोरोना टीका की शुरुआत: दिल्ली के ऐम्स वर्कर को लगी पहली वैक्सीन डोज
पीएम मोदी ने कहा कि 30 जनवरी को भारत में कोरोना का पहला मामला सामने आया था। 17 जनवरी 2020 वो तारीख थी जब भारत ने अपनी पहली एडवाइजरी जारी की। उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना पहुंचा तो देश में कोरोना टेस्टिंग की एक ही लैब थी। हमने अपने सामर्थ्य पर विश्वास रखा और आज 2300 से ज्यादा नेटवर्क हमारे पास हैं। पहले दिन तीन लाख हेल्थ वर्कर्स को कोरोना के टीके की खुराक दी जाएगी।