Covid-19 समीक्षा बैठक कोविड की तरह ही हो Vaccination का बेहतरीन प्रबंधन

vaccination
vaccination

जयपुर: मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार के बेहतरीन प्रबंधन से प्रदेश में कोरोना की स्थिति अब काफी नियंत्रण में है। मृत्यु दर लगातार कम हो रही है, रिकवरी रेट बढ़ रही है और केस डबलिंग टाइम जो नवम्बर में 58 दिन हो गया था, अब 214 दिन हो गया है। यह सब सुखद संकेत हैं, लेकिन जब तक कोरोना पूरी तरह नहीं चला जाता तब तक हमें इसी मुस्तैदी के साथ काम करना होगा। उन्होंने कहा कि अब Vaccination की तैयारियों को और तेज करने की आवश्यकता है। इसके लिए उन्होंने राज्य स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक चिकित्सा एवं अन्य संबंधित  कार्मिकों को गहन प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए।

Vaccination

श्री गहलोत रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वैक्सीन के परिवहन के साथ-साथ प्रशिक्षण एवं लोगों को इसके लिए मोटिवेट करने पर विशेष जोर दिया जाए। उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए सेंटर्स पर तमाम सुविधाएं विकसित करने के भी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि Vaccination को लेकर आमजन में जागरूकता के लिए एक प्रभावी कम्यूनिकेशन प्लान बनाया जाए। साथ ही व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को वैक्सीन तथा इसके प्रोटोकॉल के संबंध में आवश्यक जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि दुनिया के कई देशों में वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है। देश में जैसे ही वैक्सीनेशन शुरू होता है, कोरोना की तरह हमें टीकाकरण प्रबंधन में भी उसी भावना और मनोयोग के साथ पूरी तैयारी से जुटना है।

श्री गहलोत ने कहा कि वैक्सीनेशन करने एवं मोटिवेशन के लिए अलग-अलग टीमें तैयार कर उन्हें गहन प्रशिक्षण दें। खासकर ऎसे चिकित्साकर्मी जो टीकाकरण के काम से सीधे जुडे़ं हैं, उन्हें इसके हर पहलू की जानकारी दी जाए, ताकि किसी भी स्तर पर चूक की कोई गुंजाइश नहीं रहे। उन्होंने विभिन्न देशों में वैक्सीन के अनुभव का भी गहन विश्लेषण करने के निर्देश दिए और कहा कि प्रदेश की परिस्थितियों में उनके प्रभाव का भी अभी से आकलन किया जाए। श्री गहलोत ने कोरोना को लेकर प्रभावी जागरूकता अभियान के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग तथा स्वायत्त शासन विभाग के प्रयासों को सराहा।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव श्री सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि शत-प्रतिशत आरटी-पीसीआर टेस्ट के बावजूद पॉजिटिविटी रेट का लगातार गिरना अच्छा संकेत है। पिछले एक सप्ताह में तो संक्रमण की दर 3.75 प्रतिशत ही रह गई है। दिवाली के आस-पास जयपुर में जहां प्रतिदिन केसों की संख्या 700 तक पहुंच गई थी, वह अब घटकर मात्र 140 के आस-पास रह गई है। संक्रमित केसों में गिरावट की ऎसी ही स्थिति प्रदेश के अन्य शहरों में भी दिखाई दे रही है। इसी तरह ऑक्सीजन एवं वेंटीलेटर्स की मांग भी काफी कम हो गई है। आरयूएचएस अस्पताल में 1200 बैड की क्षमता के विरूद्ध अब कोरोना के मात्र 137 मरीज भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन एवं इसकी गाइडलाइन को लेकर प्रशिक्षण व्यापक स्तर पर प्रारम्भ कर दिया है।

Read Also: पोकरण में जन सुनवाई, विकास योजनाओं पर चर्चा जन कल्याण के लिए समस्या समाधान:Case Minister

राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजाबाबू पंवार ने सार्स वन, एच1 एन1 तथा मर्स वायरस के अनुभवों का जिक्र करते हुए वायरस की प्रकृति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हर वायरस की बर्थ सर्किल के साथ-साथ डेथ सर्किल भी होती है और एक समय बाद उसका प्रभाव कम होता जाता है।

एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भण्डारी ने बताया कि एसएमएस तथा इससे संबद्ध अस्पतालों में 15 रोल मॉडल वैक्सीनेशन सेंटर्स विकसित किए जा रहे हैं। इन्हीं के अनुरूप प्रदेश के अन्य चिकित्सालयों में भी टीकाकरण केंद्र बनाए जा सकते हैं। 

Read Also: Central Government: किसानों के हित में कृषि कानूनों को शीघ्रतापूर्वक वापस ले

चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि सर्दी बढ़ने पर इस बीमारी के बढ़ने की आशंका व्यक्त की गई थी, लेकिन केसों की संख्या लगातार कम होना यह संकेत भी देता है कि हम हर्ड इम्यूनिटी के नजदीक हो सकते हैं। चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. पीआर गुप्ता, डॉ. एमएल गुप्ता, डॉ. अशोक अग्रवाल, डॉ. रामबाबू शर्मा, डॉ. अभिषेक अग्रवाल, डॉ. धर्मेश कुमार ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विचार व्यक्त किए।

बैठक में मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य, पुलिस महानिदेशक श्री एमएल लाठर, प्रमुख शासन सचिव गृह श्री अभय कुमार, चिकित्सा शिक्षा सचिव श्री वैभव गालरिया, स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव श्री भवानी सिंह देथा, सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त श्री महेन्द्र सोनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel