वैक्सीन लगे होने पर ही मिलेगा राशन दुकान से राशन

सवाई माधोपुर। जिला रसद अधिकारी महेन्द्र कुमार मीना ने बताया कि उचित मूल्य की दुकान (एफपीएस डीलर) से राशन सामग्री लेने जाने वाले लाभार्थी को कोरोना की वैक्सीन लगी होना आवश्यक है। डीएसओ ने बताया कि राशन डीलर लाभार्थियों से कोरोना वैक्सीन लगी होने के संबंध में जानकारी प्राप्त करेगा। साथ ही जिनके वैक्सीन नहीं लगी होगी उसे आवश्यक रूप से वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करेगा। इस संबंध में जिला कलेक्टर द्वारा भी आवश्यक निर्देश जारी किए गए है।

READ MORE: 5 खाद डीलरों का लाइसेंस निलंबित

26वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक 18 नवंबर को
सवाई माधोपुर।
कृषि विज्ञान केन्द्र सवाई माधोपुर की 26वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक 18 नवंबर को प्रातः 11 बजे कृषि विज्ञान केन्द्र सवाई माधोपुर में आयोजित की जायेगी। कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि बैठक ऑनलाइन वर्चुअल मोड पर होगी।

READ MORE: ग्रामीण ओलंपिक के लिए पंजीयन तिथि बढी, अब 30 नवंबर तक पंजीयन

वायु प्रदूषण रोकने के लिए किया निर्णय
अवशेष जलाने पर होगी कार्रवाई, धारा 144 लागू
खरीफ फसल कटाई के दौरान फसल अवशेष जलाए जाने को लेकर जिला कलक्टर ने जिले में धारा 144 लागू की है। जिला कलक्टर ने वायु प्रदूषण रोकने के लिए यह निर्णय किया है।
जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि जिले में फसल अवशेष जलाने पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगाया है। फसल अवशेष जलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। फसल कटाई के दौरान अक्सर फसल अवशेष को जला दिया जाता है। इससे न केवल जमीन की उर्वरा शक्ति कम होती है, बल्कि पर्यावरण भी प्रदूषित होता है। उन्होंने कहा कि फसल अवशेष से पशुओं का चारा बनता है, लेकिन फसल अवशेष का उचित प्रबंध करने की बजाय उसे जला देते हैं, यह गलत है। फसल अवशेष को जलाने पर प्रतिबंध लगाते हुए जिला में धारा 144 लागू की है, ताकि कोई व्यक्ति फसल अवशेष न जलाए। यदि काई फसल अवशेष जलाता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह आदेश 31 दिसम्बर तक प्रभावशील रहेगा। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को प्रभावी मॉनिटरिंग करने एवं कार्रवाई के लिए निर्देश भी दिए है।

READ MORE: 110 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना 1 करोड 53 लाख से अधिक राशि की स्वीकृति

आरजीएचएस के तहत कर्मचारी एवं पैंशनर्स का जागरूकता कार्यक्रम 19 को
राजस्थान सरकार द्वारा राजकीय कर्मचारियों एवं पैंशनर्स के लिए आरजीएचएस को अनिवार्य किया गया है। इस संबंध में कर्मचारियों एवं पैंशनर्स की जागरूकता/ओरिएंटेशन कार्यक्रम 19 नवंबर को सीपी हॉस्पीटल गंगापुर सिटी में दोपहर 2 बजे आयेाजित होगा।