5 खाद डीलरों का लाइसेंस निलंबित

सवाई माधोपुर। निर्धारित दर से अधिक राशि वसूलने तथा अन्य अनियमितताएं मिलने पर कृषि उपनिदेशक ने जिले के पांच खाद डीलरों(विक्रेताओं) के लाइसेंस निलंबित किए है। कृषि उप निदेशक रामराज मीना ने मै. राजस्थान एग्रो सर्विस सेंटर उपभोक्ता भंडार दुकान नंबर 16 बजरिया सवाई माधोपुर, मै. प्रजापति खाद बीज भंडार फुलवाडा गंगापुर सिटी, मैं बीआर एंटरप्राइजेज ग्राम रजवाना, मै. अक्षिता खाद बीज भंडार ग्राम डाबर, मै. सोनम खाद बीज भंडार ग्राम गोठ के लाइसेंस निलंबित किए है।

खाद वितरकों को कलेक्टर ने दिए निर्देश, पुलिस की उपस्थिति मंे किया जाए खाद का वितरण
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने जिले में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी संभव प्रयास किए है। यूरिया एवं अन्य खाद की निरंतर आपूर्ति हो रही है। खाद वितरण में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इस संबंध में कलेक्टर ने खाद वितरकों एवं डीलरों को आवश्यक निर्देश दिए है। कलेक्टर ने वितरकों को निर्देशित किया है कि खाद प्राप्त होने की सूचना निकटतम पुलिस स्टेशन पर अवश्य दें तथा खाद का वितरण पुलिस की उपस्थिति में करें।
इसी प्रकार उन्होंने निर्देश दिए है कि खाद वितरण के समय कृषि अधिकारी/कृषि पर्यवेक्षक उपस्थित हो। किसी कारण से कृषि पर्यवेक्षक/कृषि अधिकारी उपस्थित नही हो तो पटवारी/गिरदावर/ प्रधानाचार्य या पुलिस के एएसआई की उपस्थिति में खाद का वितरण किया जाए। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि निर्देशों के अनुसार एक आधार कार्ड पर दो बेग से अधिक खाद नहीं दिया जाए। उन्होंने खाद डीलर को प्रतिदिन दुकान के डिस्प्ले बोर्ड पर उपलब्ध स्टॉक का विवरण आवश्यक रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश भी दिए।

कृषि कार्य के लिए सरकारी अनुदान पर नैपसेक स्प्रे मशीन पाकर खुश हुए लाभार्थी
प्रशासन गांव के संग अभियान मुनीम एवं श्रीराम के लिए खुशी देने वाले रहे। एंडा गांव में आयोजित शिविर में मुनीम प्रसाद पुत्र हनुमान प्रसाद मीना एवं श्रीराम पुत्र बजरंगलाल मीना ने शिविर प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर कृषि कार्य करने हेतु कीटनाशक एवं स्प्रे करने हेतु नैपसेक स्प्रे मशीन अनुदान पर दिलवाने हेतु आवेदन किया। शिविर प्रभारी ने बताया कि मशीनों पर एक तिहाई सरकारी अनुदान दिया जाता हैं। उन्होंने कार्रवाई करते हुए कृषि विभाग से दोनों को अनुदान पर मशीन दिलवाई। नैपसेक स्प्रे मशीन पाकर लाभार्थियों के चेहरे खुशी से चमक गए। उन्होंने बताया कि अब कीटनाशक के प्रयोग एवं स्प्रे करने में परेशानी नहीं होगी।

नैपसेक मशीन प्राप्त करता लाभार्थी।