Central Government: किसानों के हित में कृषि कानूनों को शीघ्रतापूर्वक वापस ले

central Government
central Government

जयपुर: श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कहा है कि Central Government को किसानों के हित में कृषि कानूनों को शीघ्रतापूर्वक वापस लेना चाहिए जिससे अन्नदाता सुरक्षित रहे। 

Central Government

श्रम राज्य मंत्री श्री जूली रविवार को अलवर जिले के गांव बेलाका में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसानों को शांतिपूर्ण विरोध करने से भी रोका जा रहा है जो कि केन्द्र सरकार का किसान विरोधी स्वरूप सामने लाता है। उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किसानों की जमीन और उसकी फसल का हक हडपने का प्रयास कानून की आड में पूरा नहीं होने दिया जाएगा। 

Read Also: पोकरण में जन सुनवाई, विकास योजनाओं पर चर्चा जन कल्याण के लिए समस्या समाधान:Case Minister

इससे पूर्व श्रम राज्य मंत्री ने ग्राम पंचायत बेलाका क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर श्रम राज्य मंत्री ने कहा कि मनुष्य के सम्पूर्ण विकास के लिए खेल आवश्यक एवं महत्वपूर्ण कड़ी है। खेलों से ही जीवन में व्यक्ति अनुशासन के साथ शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास को प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि खेलों को हार-जीत की भावना से ऊपर उठकर टीम भावना के साथ प्रेम और सौहार्द से खेला जाना चाहिए। 

Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel