Central Government ने किसान विरोधी बिल लाकर जनता के हितों पर किया कुठाराघात – श्रम राज्य मंत्री

Government
Government

जयपुर: श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कहा कि Central Government ने किसान विरोधी बिल लाकर आम जनता के हितों पर कुठाराघात किया है। 

Central Government

श्री जूली सोमवार को अलवर जिले के नटनी के बारां स्थित सभा स्थल पर किसान संवाद कार्यक्रम में किसानों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है जो इस कड़ाके की सर्दी के बीच विरोध प्रदर्शन कर रहा है और केंद्र सरकार हठधर्मिता अपना कर किसानों की बात सुनने के स्थान पर उन पर ही अनर्गल आरोप लगाकर किसान संगठनों में फूट डालने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार ने अपने काले कानून वापस नहीं लिए तो पूरे देश की जनता केंद्र सरकार के तुगलकी कानूनों के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि आज से कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर अब राज्य सरकार भी पुरजोर तरीके से इन काले कानूनों का विरोध करते हुए आमजन को भी जागृत करने का प्रयास करेगी। 

Read Also: WHO ने दी चेतावनी: Coronavirus से ठीक करने वाले Antibiotics से गोनोरिया का बढ़ा खतरा

परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस

श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने सोमवार को मालाखेडा थाना क्षेत्र के गांव नावली में 11 वर्षीय बालक की निर्मम हत्या होने पर बालक के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। श्रम राज्य मंत्री ने कहा कि पुलिस के द्वारा इस मामले में गहन तहकीकात की जा रही है और आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों को इस प्रकार के हादसों से सबक लेकर अंधविश्वास के खिलाफ अपनी मानसिकता को बदलना होगा। 

Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel