



गंगापुर सिटी। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देशभर में रविवार को आयोजित जनता कफ्र्यू के आह्वान पर उपखण्ड गंगापुर सिटी पूर्णत: बंद रहा। बंद के दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी जगह सेवाएं पूर्णत: बंद रही। शहर के सभी गली-मोहल्लों सहित मुख्य बाजार पूर्णतया बंद रहे। सरकार के निर्देशों के चलते आमजन ने पूर्ण रूप से सहयोग करते हुए पूरा समय अपने घरों में परिवार में बिताया। इस दौरान बाहर से आने जाने वाले लोगों को ही बाहर निकलने की छूट थी।
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी रहे गश्त पर
जनता कफ्र्यू को देखते हुए शहर में एतिहात के तौर पर सुरक्षा के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी शहर के विभिन्न क्षेत्र में गश्त करते देखे गए। वहीं घर से बाहर एवं बाजार में घूमते हुए युवाओं को समझाइश कर घरों पर भिजवाया। शहर में कोरोना का भय इतना था कि रविवार को सुबह से हर आदमी अपने-अपने घरों में बैठे नजर आए। सरकार की अपील का शहर के सभी लोगों ने, सभी संगठनों ने एकजुटता के साथ मान रखकर एक नई मिशाल पेश कर देश की अखण्डता, एकता की छाप छोड़ी वह काबिले तारीफ है। इस पर कवि विश्वम्भर पाण्डे व्यग्र ने अपनी काव्य रचना से सूनी सड़कें सूनी गलियां सूने रहे बाजार, जनता कफ्र्यू सफल कर दर्शाया जो प्यार, धन्यवाद गंगापुर तुझको धन्य देश महान, अर्थहीन है स्वार्थ कहते भारत के इंसान पंक्तियां लिखकर देश के लोगों की श्रेष्ठता को साबित कर दिया है।
पानी की सप्लाई नहीं होने से पीने के पानी के लिए भटके लोग
जनता कफ्र्यू को देखते हुए रविवार को सुबह जलदाय विभाग की ओर से पानी की आपूर्ति नहीं देने से लोगों को भटकते हुए देखा गया। रविवार को जलदाय विभाग की ओर से पुरानी अनाज मण्डी, सिंधी कॉलोनी, कचहरी रोड, हायर सैकण्डरी रोड, उदेई मोड सहित विभिन्न इलाकों में पानी की आपूर्ति थी। लेकिन सुबह के समय पानी की सप्लाई नहीं देने से लोगों को पीने के पानी के लिए भटकते हुए देखा गया। शाम को 5 बजे बाद जलदाय विभाग के द्वारा नलों में पानी आने पर क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली।
चाय पानी व गुटखो के लिए भटके लोग
जनता कफ्र्यू के कारण रविवार को गुटखा खाने वालों सहित चाय आदि के लिए लोगों को भटकते देखा गया। शहर में एक भी दुकान के नहीं खुलने से गुटखा खाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं परिवार के सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे अगर बंद रहे तो जल्द ही युवाओं में बढ़ रही नशे की लत को खत्म किया जा सकता है। वहीं टेम्पू व रिक्शा के बंद होने से बाहर से आने वाले यात्रियों को पैदल ही बस स्टैण्ड सहित अन्य स्थानों पर जाते हुए देखा गया। जनता कफ्र्यू के दौरान शहर के सभी पेट्रोल पम्प भी बंद रहे।