कोरोना वायरस से घबराएं नहीं, सतर्क रहें

चीन से आए व्यक्तियों की सूचना चिकित्सा विभाग को दें
चिकित्सा विभाग ने जारी की एडवाइजरी
सवाई माधोपुर।
चीन के वुहान क्षेत्र में नया रोग ‘कोरोना वायरस‘ पाया गया है, जो अब कई देशों में फैल चुका है। इसी को देखते हुए चिकित्सा विभाग ने आमजन से इस वायरस से सतर्क रहने की अपील की है। वहीं इसके लिए एडवाईजरी भी जारी की है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना ने जारी एडवाईजरी में बताया कि कोरोना वायरस के प्रति विभाग सावचेत है और इसकी जागरूकता के लिए चिकित्साकर्मियों द्वारा आमजन को जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से घबराने की आवश्यकता नहीं है। आवश्यकता केवल सतर्क और जागरूक रहने की है। इसके लिए किसी बीमार, जुकाम, निमोनिया ग्रस्त व्यक्ति के सम्पर्क से बचें। मास्क पहनें, अपनी आँखों, नाक और मुँह को बार-बार ना छुएं। साथ ही हाथों को बार-बार साबुन से धोएं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के लक्षण साधारण सर्दी-जुकाम के लक्षणों से मिलते जुलते हैं। इसमे नाक बहना, खाँसी, गले मे खराश, सिरदर्द, साँस लेने में तकलीफ और बुखार जैसे लक्षण उभरते हैं। ऐसी स्थिति में स्वयं उपचार नहीं लेकर चिकित्सक की सलाह से उपचार लें। साथ ही खाँसते, छींकते समय टिश्यू व रुमाल का उपयोग करें।
होटेलियर्स व आमजन दें जानकारी:- सीएमएचओ ने कहा कि जिले के सभी होटेलियर्स अपने होटल में चीन से आए व्यक्तियों के बारे में जानकारी मिलते ही चिकित्सा विभाग को सूचित करें। साथ ही अगर किसी नागरिक को भी चीन से आए किसी व्यक्ति के बारे में जानकारी मिलती है तो उसकी सूचना बिना कोई देरी किए चिकित्सा विभाग के कंट्रोल रूम पर देवें।
उन्होंने बताया कि लक्षण पाए जाने पर लापरवाही नहीं बरते, बल्कि उपचार के लिए तत्काल नजदीकी राजकीय चिकित्सालय में संपर्क करें या टोल फ्री हैल्पलाइन नंबर 104, 108, स्टेट कंट्रोल रूम नंबर 0141-2225624, 2225000, जिला कंट्रोल रूम नंबर 07462-235011 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
कोरोना वायरस क्या है:- कोरोना वायरस विषाणु जनित रोग है। वर्ततान में भारत के पडौसी देश चीन में कोरोना वायरस प्रसारित हो रहा है जिससे भारत सहित अन्य कई देश प्रभावित हो रहे हैं। कोरोना वायरस संक्रमण प्रभावित व्यक्ति के खांसने, छींकनें अथवा संक्रमित व्यक्ति के नजदीकी संपर्क से फैलता है।
कोरोना वायरस के लक्षण:- यदि कोई व्यक्ति पिछले एक माह के दौरान चीन देश से आया है अथवा किसी कोरोना वायरस संक्रमित रोगी के संपर्क में रहा हो तो निम्न लक्षण होने पर तुरंत संपर्क करें। बुखार, गले में खराश, खांसी, जुकाम, गंभीर मामलों में सांस लेने में तकलीफ व निमोनिया इसके लक्षण हैं।
कोरोना वायरस से बचाव:- यदि कोई व्यक्ति पिछले एक माह के दौरान चीन देश के भ्रमण से आया हो या कोरोना वायरस संक्रमित रोगी के संपर्क में आया हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर अनिवार्य रूप से संपर्क करें। मास्क का उपयोग करें व लोगों से दूरी बना कर रखें।
कोरोना वायरस से अनावश्यक भय की आवश्यकता नहीं है। सावधानी एवं सतर्कता से बचाव आसान है। कोरोना वायरस के उपचार हेतु कोई विशेष दवा अथवा वैक्सीन उपलब्ध नहीं है केवल लक्षणों के आधार पर ही उपचार किया जाता है।
क्या करें:- खांसते अथवा छींकतें समय अपने मुंह एवं नाक को रूमाल से ढंकें। नाक, हाथों अथवा मुंह को छूने से पहले एवं बाद में अपने हाथों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह धोएं।
खाना खाने से पहले एवं बाहर से आने पर हाथ साबुन से अच्छी तरह से अवश्य धोएं।
अधिक मात्रा में तरल पदार्थ एवं पौष्टिक आहार का सेवन करें।
क्या न करें:- शिष्टाचार में हाथ ना मिलाएं, ना ही गले लगें। बिना चिकित्सकीय परामर्श के दवा ना लें। अनावश्यक यात्रा से परहेज करे।