गंगापुर सिटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मार्च को जनता कफ्र्यू के आह्वान को देखते हुए गंगापुर सिटी के पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने लोगों से अपील की है कि प्रधानमंत्री का आह्वान कोरोना जैसी महामारी को रोकने के लिए बहुत ही आवश्यक कदम है इसका हमें स्वेच्छा से पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा किइस बीमारी का बचाव ही उपचार है और जैसा आप सब लोग जानते हैं सफाई का इसमें विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। सभी लोगों को कहीं भीड़-भाड़ वाले इलाकों में नहीं जाना चाहिए। कहीं भी जाने से परहेज करना चाहिए। अनजान व्यक्ति से दूरी बना कर बात करनी चाहिए। ऐसे में बहुत से उपाय हैं जो हम अपने-आप कर सकते हैं। उसकी शुरुआत २२ मार्च के जनता कफ्र्यू में दिखनी चाहिए।
पूर्व विधायक गुर्जर ने कहा कि गंगापुर के सभी व्यापारिक, सामाजिक, धार्मिक संगठनों से उनकी बात हुई है सभी ने इसका समर्थन करने की बात कही है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया पर जिस प्रकार का प्रचार प्रसार चल रहा है निश्चित रूप से आम आदमी इसके प्रति जागरूक हुआ है। गुर्जर ने कहा कि कुछ देखने के लिए भी बाहर नहीं निकलने का जो अनुरोध किया है वह बहुत आवश्यक है अगर देखने के बहाने एक भी व्यक्ति निकलेगा आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह कितने लोग होंगे अब से हमें किसी भी प्रकार की अफवाह नहीं फैलानी, इसका ध्यान रखना है। आसपास के वातावरण को सही रखना है लोगों को धैर्य बनाए रखना है। पूरे समय अपने घर पर रहकर परिवारजन के साथ समय व्यतीत करना है, ऐसी अपील है।
साथ ही प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में इस दिशा में जो कदम उठाए गए हैं वह वाकई में सराहनीय है। साथ ही एसएमएस हॉस्पिटल के चिकित्सकों को, जिन्होंने इसमें लोगों के इलाज पर कामयाबी पाई है वह भी सराहनीय कदम है। स्थानीय मेडिकल स्टाफ , निजी चिकित्सालय के कार्मिकों से भी अनुरोध किया है कि बंद के दौरान और बाद में स्वास्थ्य सेवाओं पर लगे हुए लोग कृपया बड़ी मुस्तैदी से अपना काम करें, क्योंकि आप पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और जितनी भी आवश्यक सेवाएं हैं उन पर लगे लोगों को आम जनता सहयोग करें, चाहे वह पानी या बिजली विभाग कोई भी हो। साथ ही गुर्जर ने सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का पालन करने का अनुरोध किया है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट, ऑटो रिक्शा का उपयोग भी आवश्यक काम के लिए ही करें।
इसी के साथ पूर्व विधायक ने सरकार से अनुरोध किया है मार्च के महीने में चाहे बिजली विभाग हो, बैंक सेवा हो चाहें अन्य कोई सरकारी विभाग हो जो राजस्व वसूल करते हैं उनकी राजस्व वसूली की समयावधि को एक महीना बढ़ाना चाहिए। लोगों के जो बिजली के बिल जमा नहीं होने के अभाव में जो कनेक्शन काटने की बात है वह भी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि इस समय ना तो फसल बिक रही है ना लोग काम पर जा पा रहे हैं। मंडी व बाजार बंद है। बाजारों में अफरा-तफरी है। अब से बिजली कनेक्शन इस समय किसी का नहीं काटा जाना चाहिए और ना ही राजस्व वसूली को लेकर किसी को तंग किया जाना चाहिए। इस मामले में सरकार द्वारा तुरंत आदेश दिया जाना चाहिए। गुर्जर द्वारा विश्वास व्यक्त किया कि हम सभी के द्वारा कोरोना पर जीत हासिल की जाएगी ‘कोरोना हारेगा, इंडिया जीतेगा।’