सवाई माधोपुर: जिले में कोविड-19 के VACCINATION के लिए शुक्रवार को तीन स्थानों पर ड्राई रन( मॉक ड्रिल) किया गया। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन सहित एडीएम सूरज सिंह नेगी, एडीएम गंगापुर नवरतन कोली, जिला परिषद के सीईओ रामस्वरूप चौहान सहित प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ड्राई रन पर नजर रखते हुए लगातार जायजा लिया।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने सुबह दस बजे शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हिंगोटिया पर पहुंचकर मॉक ड्रिल की समस्त गतिविधियों का निरीक्षण किया। उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए आने वाले लाभार्थी का पंजीयन कक्ष पर आगमन, थर्मल स्क्रीनिंग तापमान मापने, हाथ धुलाई, मास्क लगाने के बाद कोविन सॉफ्टवेयर से पहचान की जांच एवं ओटीपी प्राप्त करने में लगने वाला समय भी जांचा। इसके बाद टीकाकरण कक्ष में लाभार्थी को टीका लगाने से पूर्व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेने की गतिविधि तथा टीका लगाने की प्रक्रिया के बाद दी जाने वाली जानकारी का निरीक्षण किया। इसी प्रकार वैक्सीन लगाने के बाद निगरानी कक्ष में लाभार्थी को आधे घंटे तक बिठाने, कोई प्रतिकूल प्रभाव पडा हो तो चिकित्सक को बताने संबंधी गतिविधियों एवं व्यवस्थाओं को देखा।
कलेक्टर ने कोल्ड चैन की व्यवस्था, प्रशिक्षण संबंधी जानकारी भी कार्मिकों से ली। उन्होंने कार्मिकों सवाल जवाब कर कार्मिकों की इस संबंध में दक्षता को जांचा। कलेक्टर ने इस मौके पर अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ कैलाश सोनी एवं ब्लॉक सीएमएचओ को वास्तविक वैक्सीनेशन के लिए की जाने वाली तैयारियों के संबंध में निर्देश दिए तथा कहा कि मॉक ड्रिल के दौरान आने वाली परेशानियां एवं गतिविधियों से सीख लेकर आगे की तैयारियां करें।
जिले में 8 जनवरी को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक कोविड-19 ड्राई रन (मॉक ड्रिल) का आयोजन जिला चिकित्सालय सवाई माधोपुर, मलारना डूंगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं शहरी प्राथमिक हिंगोटियां में हुआ।
कलेक्टर ने बताया कि मॉक ड्रिल वास्तविक टीकाकरण की तैयारियों का अभ्यास हैं। इसके माध्यम से वास्तविक टीकाकरण की संभावित कठिनाईयों को पहचान कर उनमें सुधार किया जा सकेगा। सीएमएचओ ने बताया कि प्रत्येक स्थान पर 25-25 लोगों पर वैक्सीन लगाए जाने का रिहर्सल किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर सूरज सिंह नेगी, जिला परिषद के सीईओ एवं वैक्सीनेशन के प्रभारी आरएस चौहान ने भी जिला अस्पताल में मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया। इसी प्रकार मलारना डूंगर सीएचसी पर एसडीएम रघुनाथ, सीएमएचओ डॉ तेजराम मीना ने निरीक्षण किया।