गंगापुर सिटी। सवाईमाधोपुर जिले में रविवार को 1 नया कोरोना पॉजिटिव मिलते ही जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिया ने कोरोना संक्रमित के घर से 50 मीटर परिधि क्षेत्र में 17 मई की रात 10 बजे से Curfew लगा दिया है, जो 16 जून तक प्रभावी रहेगा।
जिला कलक्टर ने एक आदेश जारी कर बताया कि रविवार को बामनवास तहसील के भांवरा ग्राम में एक कोरोना पॉजिटिव प्रेमचंद शर्मा पुत्र रामस्वरूप शर्मा मिला। प्रशासन ने अहतियात के तौर पर ग्राम पंचायत भांवरा में संक्रमित व्यक्ति के घर से 50 मीटर परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर (जीरो मोबिलिटी) Curfew लगा दिया।
आपकों बता दें कि 19 अप्रैल को पांच, 21 अप्रेल को चार कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जिनकी रिपोर्ट बाद में निगेटिव हो गई थी और जिला कोरोना मुक्त हो गया था। बौंली तहसील के एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी। इसके बाद जिले में 5 अन्य कोरोना पॉजिटिव आए थे।