Dead Birds का निस्तारण प्रोटोकॉल के अनुसार किया जाए

Dead Birds
  • कलेक्टर ने बैठक लेकर पशुपालन, वन एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
  • पशुपालन विभाग ने कंट्रोल रूम किया शुरू

सवाई माधोपुर: जिले में गत दिनों जिला मुख्यालय के महावीर पार्क एवं गंगापुर सिटी के जाट बडौदा में Dead Birds के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने इस संबंध में आवश्यक सावधानियां रखने, सतर्कता बरतने तथा स्थितियों पर कडाई से नजर रखने के संबंध में अधिकारियांे की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए है।

कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने पशु पालन विभाग के अधिकारियों स्थिति की समीक्षा की। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. अशोक गौत्तम ने बताया कि जिले में दूरभाष नंबर 7014900524 पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। कलेक्टर ने वन विभाग के अधिकारियों को विशेष पैट्रोलिंग करवाने, ग्रामीण क्षेत्र में विकास अधिकारियों के माध्यम से मृत पक्षियों की सूचना मिलने पर तुरंत नोडल अधिकारी एवं नियंत्रण कक्ष पर सूचित करने के निर्देश दिए गए है।

कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि गत दिनों महावीर पार्क एवं जाट बडौदा के पार्क जहां कौए मृत मिले थे, को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया जाए। इनको सेनेटाइज करवाया जाए। कहीं भी मृत पक्षी मिलने पर पशुपालन विभाग की आरआरटी टीम पहुंचकर निस्तारण करें। घडियाल सेंचुरी एवं अन्य स्थानों पर भी विशेष निगरानी रखी जाए। रणथंभौर टाइगर फोरेस्ट के अधिकारियों को भी पूरी सतर्कता बरतने तथा नियमित पेट्रोलिंग कर जानकारी रखने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने पोल्ट्री फार्म एवं अन्य स्थानों पर भी सतर्कता बरतने के संबंध में निर्देश दिए।

जिले में गत दिनों महावीर पार्क में 22 एवं जाट बडौदा में 28 पक्षी मृत पाए गए हैं। इनके सैंपल जांच के लिए भोपाल भिजवाए गए है। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को मुस्तैदी के साथ आपसी समन्वय रखते हुए प्रो एक्टिव रहकर कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में पक्षियों के पीने के पानी एवं चुग्गे वाले स्थानों पर विशेष निगरानी रखने तथा पानी में दवा डालने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी दिए। नगर परिषद आयुक्त एवं अधिकारियों को निर्देश दिए कि मृत पक्षी मिलने पर कोई उसे सीधे ना छूंए, इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों एवं नियंत्रण कक्ष पर दी जाए तथा पीपीई किट पहन कर ही मृत पक्षी का सैम्पल लें तथा उपयुक्त स्थान पर उसका निस्तारण करें। बैठक में एडीएम भवानी सिंह पंवार, सीईओ जिला परिषद सुरेश कुमार, एसडीएम मलारना डूंगर रघुनाथ, सीएमएचओ डॉ तेजराम मीना, संयुक्त निदेशक डॉ अशोक गौत्तम, वन विभाग के संजीव सैनी, जयराम पांडे, डॉ ज्योति गुप्ता, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव, विकास अधिकारी रामावतार मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

उद्योग मंत्री 12 जनवरी को रहेंगे जिले के दौरे पर

सर्किट हाउस में जनसुनवाई एवं कलेक्ट्रेट में लेंगे अधिकारी की मीटिंग
सवाई माधोपुर, 6 जनवरी। उद्योग एवं राजकीय उपक्रम तथा जिला प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीना 12 जनवरी को जिले के दौरे पर रहेंगे। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि जिला प्रभारी मंत्री 12 जनवरी को सुबह 11 बजे सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगे तथा अपरान्ह 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं की प्रगति समीक्षा करेंगे।

सीएम वीसी तैयारी बैठक 9 जनवरी को

सवाई माधोपुर: मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत 13 जनवरी को वीसी के माध्यम से जिला कलेक्टर्स के बैठक लेंगे। इसकी तैयारी के संबंध में जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन 9 जनवरी को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक लेंगे। बैठक में प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारी, गंगापुर सिटी और सवाई माधोपुर नगरपरिषद आयुक्त, जीएम डीआईडी, क्षेत्रीय प्रबंधक रीको, सचिव कृषि उपज मंडी समिति सवाई माधोपुर, गंगापुर, कृषि उप निदेशक सहित संबंधित अधिकारियों को सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गये हैं।

प्रतियोगिता के विजेताओं को वर्चुअल पुरस्कार वितरण

सवाई माधोपुर: राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार गत 9 नवम्बर को  द्वारा बाल गृहों में निवासरत बालक/बालिकाओं की राज्य स्तरीय पोस्टर-पेंटिंग, निबन्ध लेखन, स्लोगन लेखन, कविता/गीत लेखन एवं कहानी लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्तकर्ताओं को पुरस्कृत करने हेतु मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

राजस्थान में पहली बार 144 बालगृहों को रालसा द्वारा वर्चुअल माध्यम से जोड़ा जाकर  सभी विजेताओं को पदक, प्रमाण-पत्र, घडी व गर्म स्वेटर प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्राधिकरण के सदस्य सचिव ब्रजेन्द्र जैन ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य बच्चों के अन्दर खेल-खेल में विधिक जागरूकता का प्रचार-प्रसार करना है और प्रतियोगिताओं के समापन के पश्चात् खेल के विभिन्न स्तरों पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया जाता है एवं उनका उत्साहवर्धन किया जाता है। इस वर्ष कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए राजस्थान के सभी 144 बाल गृहों में प्रतियोगिताओं का तीन आयु वर्ग 06 से 10, 11 से 15 व 16 से 18 के मध्य पोस्टर-पेंटिंग, निबन्ध लेखन, स्लोगन लेखन, कविता/गीत लेखन एवं कहानी लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन गृह, जिला एवं राज्य स्तर पर किया गया है। इन प्रतियोगिताओं में राजस्थान राज्य के सरकारी बाल गृह, गैर सरकारी बाल गृह, आश्रय गृह, सम्प्रेषण गृह आदि में निवासरत कुल 2050 बच्चों ने भाग लिया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता शर्मा ने बताया कि वर्चुअल माध्यम से पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाकर राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्तकर्ताओं को सम्मानित किया गया। जिसमें राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह, सवाई माधोपुर में आवासित आजाद मीना ने 16 से 18 आयु वर्ग में निबंध प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिन्हें अश्वनी विज, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई माधोपुर श्वेता शर्मा द्वारा विजेता मेडल, घडी एवं विजेता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। साथ ही राज्य स्तर पर प्रतिभागी रहे त्रिनेत्र बाल गृह, मर्सी आश्रय गृह एवं संप्रेषण गृह में आवासित बालको को प्रतिभागी प्रमाण पत्र एवं गर्म स्वेटर वितरित किये गये।

Read Also: अग्रवाल महिला (Aggarwal woman) सेवा समिति ने मनाया नया साल

कार्यक्रम की शुरूआत अर्चना मिश्रा, निदेशक, रालसा द्वारा स्वागत उद्बोधन द्वारा की गई एवं विकास खण्डेलवाल, विशेष सचिव (मीडिएशन एवं आर्बिट्रेशन), रालसा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस कार्यक्रम में वर्ल्ड विजन इंडिया के निदेशक सैमसन बंटू सहित राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारीगण ने भाग लिया।

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 7 जनवरी को

सवाई माधोपुर: जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लोकसभा क्षेत्र टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखवीर सिंह जौनापुरिया की अध्यक्षता में 7 जनवरी को सुबह साढ़े 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।

Read Also: जिले में कोरोना वैक्सीनेशन वैक्सीन का ड्राई रन (मॉक ड्रिल) अब 8 जनवरी को

स्वीकृत जल योजनाओं की क्रियान्विति के संबंध में बैठक 11 जनवरी को

सवाई माधोपुर, 6 जनवरी। जिला जल एवं सेनीटेशन मिशन/जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई समिति के सदस्यों की जल जीवन मिशन के अन्तर्गत स्वीकृत जलयोजनाओं एवं उनकी क्रियान्विति के संबंध में जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में 11 जनवरी को सुबह 11ः45 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की जायेगी। यह जानकारी अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग सीताराम मीना ने दी।

नगरपरिषद ने बजरिया, गुलाब बाग, ट्रक यूनियन, सिविल लाइन में फेस मास्क वितरित किये

सवाई माधोपुर: कोरोना जागरूकता जन-आन्दोलन अभियान के अन्तर्गत बुधवार को नगरपरिषद कार्मिकों ने बजरिया, गुलाब बाग, ट्रक यूनियन, सिविल लाइन, सीमेन्ट फैक्ट्री व ठींगला में फेस मास्क, पोस्टर, स्टीकर वितरित किये।

नगरपरिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि इस दौरान बिना फेस मास्क पहने 4 व्यक्ति मिले। इनसे 500-500 रूपये जुर्माना वसूला गया। आयुक्त ने बताया कि कोरोना से बचाव हेतु सेनेटाइजर, मास्क का उपयोग तथा साबुन से बार-बार हाथ धोना अत्यंत आवश्यक है।

Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel