गंगापुर सिटी।अग्रवाल महिला (Aggarwal woman) सेवा समिति की ओर से नरूका पैराडाइज में मण्डल सदस्य मीना गोयल की ओर से रेखा गर्ग की अध्यक्षता में नव वर्ष मिलन समारोह मनाया। रखी गई। महामंत्री बंदना गर्ग ने बताया कि महिलाओं ने एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दी। महिलाओं ने खेल भी खेले, जिसमें अंजू मालधनी ने प्रथम, माधवी ने द्वितीय और लक्ष्मी गुप्ता ने तृतीय स्थान पर रहीं, जिन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उपस्थित महिलाओं ने कुछ प्रश्न रखे, जिसमें अनीता पंसारी को पुरस्कार दिया गया। मण्डल की सदस्य डॉ. रविवाला गोयल को सेवानिवृत्त होने पर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। महिला मण्डल ने ऑनलाइन प्रतियोगिता प्रतियोगिता रखने को निर्णय किया। प्रतियोगिता का शीर्षक नया साल को लेकर रखा गया है, जिसमें माँ अपनी यंग एज की बेटी बाहर भेजने से पहले कैसे समझाती है? इस विषय पर 2 मिनट का वीडियो बनाकर 10 जनवरी तक मंडल की संयोजक सुमन को मोबाइल नंबर 9509985 857 पर भेजना है।
इस अवसर पर मंजू मंगलम, पुष्पा, रजनी, सरला, संजना, मिथिलेश, हेमा, अल्पना, शशि मीना, रीना, सुनीता, वंदना, पदमा, गायत्री, गीता, हंसा, इंदिरा, मीनाक्षी, पुष्पा आर्य, रीना खन्ना, सरिता बजाज, सुमन, अनिता इत्यादि महिलाएं उपस्थित थीं।
Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel