आपात परिस्थितियों के बावजूद डेढ़ माह में 226 बजट घोषणाओं को किया गया क्रियान्वित

जयपुर। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा है कि कोविड-19 की दूसरी लहर और महामारी से उपजी आपात परिस्थितियों के बावजूद पिछले डेढ़ माह के अल्प समय में ही बजट में की गई 226 घोषणाओं को क्रियान्वित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि  वर्ष 2021-22 के बजट को पेश करने के बाद मुख्यमंत्री ने बजट घोषणाओं को यथाशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए थे ताकि आमजन को त्वरित लाभ मिल सके। 
मुख्य सचिव ने बताया कि बजट घोषणाओं को पूरा करने के क्रम में सभी विभागों के साथ निरंतर समीक्षा बैठकें कर आवश्यक निर्देश दिए गए। कोविड-19 की दूसरी लहर में मुख्य प्रयास स्वास्थ्य सेवाओं पर केंद्रित होने के बावजूद आम लोगों के हित को सर्वोपरि रखा गया है। शुक्रवार को भी मुख्य सचिव ने प्रमुख सचिव, वित्त तथा वित्त एवं आयोजना विभाग के अधिकारियों और वित्त सचिव (बजट) के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक में बताया गया कि 226 बजट घोषणाएं पिछले डेढ़ माह में पूरी कर ली गई हैं। साथ ही वित्त विभाग ने 55 घोषणाओं पर सहमति भी दे दी है। इस पर मुख्य सचिव ने शेष रही बजट घोषणाओं को भी समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए।