साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी.सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के कार्यो की प्रगति के संबंध में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर डॉ. सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी पैंडेन्सी शून्य करें तथा आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें। समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों को सक्रियता के साथ संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
बैठक में विभागवार समीक्षा करते हुए जानकारी ली तथा निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी प्रकार के बकाया प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए। योजनाओं के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जानकारी मिले, इसके लिए भी प्रयास किए जाएं। रेवेन्यू कोर्ट में पुराने मामलों को समय पर निस्तारण किया जाएा। इसी प्रकार वित्तीय अनुशासन के संबंध में भी निर्देश दिए गए। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से योजनाओं के संबंध में प्रगति समीक्षा कर निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद्र, एनआर कोली, सीईओ जिला परिषद सुरेश कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।