जाट समाज का होली मिलन समारोह हुआ संपन्न
गंगापुर सिटी। जयपुर बाईपास स्थित लक्ष्मण आईटीआई परिसर में जाट समाज का होली मिलन मिलन समारोह धूमधाम से आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत औपचारिक रूप से की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयोजक सूरजमल जाट ने की। इसके बाद सभी ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं और रंग-बिरंगे पुष्पों की पंखुडिय़ों से आपस में होली खेली। इसके बाद गुलाल से एक-दूसरे को तिलक लगाकर और गले लगाकर फागोत्सव की शुभकामनाएं दी। सभी के बेहतर जीवन की कामना की। होली खेलने के बाद उपस्थित लोगों ने समाज की बेहतरी के लिए अपने-अपने विचार व्यक्त किये। वक्ताओं ने कहा कि समाज में मिलने-जुलने से और साथ में बैठने से समाज में विकृतियाँ दूर होती हैं। सामाजिक जीवन संवेदनशील बनता है। बुरा कार्य करने से भी व्यक्ति कतराता है। आपसी सहयोग की भावना भी पनपती है। एक-दूसरे के प्रति ईष्र्या न रखकर हमें उनकी तरक्की में सहायक बनना चाहिए। अभिव्यक्ति के बाद सभी ने अल्पाहार लिया। अंत में कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के लिए सभी ने राष्ट्रीय जाट एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप चौधरी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में जाट समाज 84 की बेंच 18 गाँव के महामंत्री राम सिंह जाट, श्यारौली पूर्व सरपंच विवेक चौधरी, महराजा सूरज फाउंडेशन अध्यक्ष गम्भीर चौधरी, परसराम जाट, पूरणमल जाट, बेअन्त सिंह चौधरी, संजय चौधरी, नगेंद्र चौधरी, गंगापुर सिटी के मनोनीत नगर पार्षद बबलू चौधरी कुसायं, चौधरी चरण सिंह आयोजन समिति से राजेश चाहर, विजय चौधरी, बी एस चौहान, सोनू चौधरी पटवारी, अजय चौधरी, सोहन सिंह श्यारौली, माखन सहित समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।