मरीजों और उनके परिजनों को इन्दिरा रसोई के माध्यम से निःशुल्क भोजन वितरित किया

Indira Rasoi: सवाईमाधोपुर। नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि स्थानीय विधायक दानिश अबरार की पहल पर नगर परिषद द्वारा संचालित इन्दिरा रसोई के माध्यम से शुक्रवार को राजकीय चिकित्सालय में कोविड मरीजों, सामान्य मरीजों एवं उनके  परिजनों को निःशुल्क भोजन का वितरण किया गया।
आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि भोजन प्रभारी रेखा शर्मा, महेश मीना, सलमान रंगरेज एवं जयेन्द्र सिंह राजावत की उपस्थिति में सुबह और शाम सामान्य चिकित्सालय में भोजन का वितरण किया गया।
सभापति विमल चन्द महावर भी सवाईमाधोपुर शहर में कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिये दिनरात प्रयासरत हैं। नगरपरिषद की विभिन्न टीमों को सेनिटाईजेशन, जनजागरूकता अभियान, इन्दिरा रसोई से निःशुल्क भोजन व्यवस्था, लॉकडाउन उल्लंघन पर जुर्माना वसूली, दुकानों को सीज करने, निःशुल्क एम्बुलेंस व्यवस्था, कोविड रोगी की मृत्यु पर ससम्मान अन्त्येष्टि कार्य सौंपे गये हैं। सभापति इसकी निरन्तर समीक्षा कर रहे हैं।  

READ MORE: 8 मोबाइल OPD VAN संचालित, मौके पर किए जा रहे Rapid Antigen Test

शुक्रवार को सभापति विमल चन्द महावर  के नेतृत्व में आकाशवाणी एवं इन्दिरा मैदान के आसपास झुग्गी झौपडियों में जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क भोजन वितरित किया गया ।
ऑटो रिक्शा से लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूकता संदेश प्रसारित किये गये, साथ ही शहर के प्रत्येक वार्ड, गली मौहल्लों में पोस्टर पैम्फलेट वितरित किये गये। शुक्रवार को संयुक्त टीम द्वारा 10 व्यक्तियों के चालान कर 1400 रूपये का जुर्माना वसूला गया। नगर परिषद टीम में सफाई निरीक्षक शिवराम मीना, जेईएन राजप्रताप सिंह राणावत, कनिष्ठ लेखाकार तारासिंह गुर्जर, एनयूएलएम जिला प्रबंधक रामेन्द्र शर्मा, प्रियंका पाठक रजनीश शर्मा एवं रेखा महावर आदि शामिल थे।