बाहर से आने वाले प्रवासियों के संबंध में पूरी सतर्कता रखते हुए स्क्रीनिंग एवं जांच करवाई जाएः कलेक्टर

वीडियो कांफ्रेेसिंग के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश देते कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक।

वीडियो कंाफ्रेसिंग के माध्यम से सभी उपखंड अधिकारियों, चिकित्सा, पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने दिए निर्देश
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने सभी उपखंड अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों, विकास अधिकारियों, बीसीएमएचओ एवं अन्य अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से पूरी सतर्कता बरतते हुए लॉकडाउन की पालना करवाने तथा बाहर से आने वाले प्रवासियों की स्क्रीनिंग, सेंपलिंग एवं होम/संस्थागत क्वारंटीन की पूरी मॉनिटरिंग रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर पहाडिया ने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि दूसरे प्रदेशों से या राज्य के अन्य जिलों से आने वाले प्रवासियों का मेडिकल जांच एवं मॉनिटरिंग के लिए कार्मिकों की ड्यूटी लगाकर जिम्मेदारी दी जाए। इसी के साथ होम क्वारंटीन किए जाने वाले लोगों से शपथ पत्र भरवाएं, पडौसियों को भी निगरानी के लिए पाबंद करें। होम क्वारंटीन किए गए लोगों के मोबाइल में राज कोविड इंफो एवं आरोग्य सेतु एप आवश्यक रूप से डाउनलोड करवाया जाए।
वीडियो कांफ्रेसिंग में कलेक्टर पहाडिया ने टीकाकरण तथा नॉन कोविड बीमारियों के उपचार के लिए ओपीडी की समुचित व्यवस्था करवाने, मोबाइल ओपीडी वेन के माध्यम से लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने तथा इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करते हुए लोगों को इसका लाभ मिले, ऐसी व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर पहाडिया ने अधिकारियों से कहा कि मॉडिफाइड लॉकडाउन की पूरी तत्परता से पालना करवाई जाए। लॉकडाउन के संबंध में कोई कंफ्यूजन नहीं हो, पूरी तरह से पालना हो। जीरो मोबिलिटी क्षेत्र सहित जिले में लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंिसंग तथा मास्क लगाने, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूंकने सहित अन्य निर्देशों की कडाई से पालना करवाई जाए। शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक मेडिकल इमरजेंसी के अलावा कोई बाहर नहीं निकले।  
कलेक्टर ने कहा कि जरूरतमंदों को राशन सामग्री किट का वितरण प्राथमिकता से किया जाए। जिले में कोई भूखा नहीं सोए, इसके लिए संवेदनशीलता रखते हुए पूरी मशीनरी द्वारा सक्रियता से कार्य किया जाए। ग्राम स्तरीय कमेटियों को अधिक सक्रिय किया जाए। कई लोग गांवों में इधर उधर या पगडंडियों के माध्यम से बाहर से आ जाते है, उनकी निगरानी की जाए तथा सूचना देकर मेडिकल जांच एवं स्क्रीनिंग करवाई जाए।
वीडियो कांफ्रेसिंग में कलेक्टर पहाडिया ने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना एवं सरसों के लिए खरीद शुरू करवाई जाए। खरीद केन्द्रों पर समुचित व्यवस्थाएं करवाएं।
कलेक्टर पहाडिया ने उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि दूसरे स्थानों से जिले में आने वाले या जिले के या जिले से होकर दूसरे स्थान पर जाने वाले प्रवासियों के संबंध में चिकित्सकीय प्रोटोकॉल, स्क्रीनिंग की जाए तथा सूचना रखी जाए तथा सूचना को नियमित जिला मुख्यालय पर भिजवाया जाए। बाहर से जिले में आने वालों के संबंध में मेडिकल स्क्रीनिंग चिकित्सक टीम द्वारा हो तथा हॉट स्पाट से आने वालों के सेंपल लेकर निर्देशों के अनुसार क्वारंटीन किया जाए। बाहर से आने वालों पर निगरानी एवं मॉनिटरिंग के लिए पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, बीएलओ की जिम्मेदारी तय की जाए।
कलेक्टर ने टीकाकरण एवं अन्य बीमारियों के मरीजों को उपचार की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए।
वीडियो कांफ्रेसिंग में कलेक्टर पहाडिया ने जिले में ओलावृष्टि, आंधी-तूफान से मकान, फसल, जन हानि, पशुधन की हानि हुई है तो इस संबंध में तुरंत रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए। जिससे पीडित को मुख्यमंत्री सहायता कोष से तुरंत सहायता उपलब्ध करवाई जा सके। कलेक्टर ने अधिकारियों को स्वप्रेरणा से नैतिक कर्तव्य मानते हुए कार्य करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों से आपसी समन्वय के साथ लॉकडाउन/की कठोरता से पालना करवाने के निर्देश दिए। वीडियो कांफ्रेसिंग में अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार ने सभी उपखंड अधिकारियों से उपखंड वाइज समीक्षा की। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार यादव, सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना ने भी दिशा निर्देश दिए।